अपडेटेड 11 July 2025 at 23:44 IST

Sawan 2025: सावन महीने में लें ये 5 संकल्प, भगवान शिव खुद बदल देंगे आपकी किस्मत

Sawan 2025: श्रावण मास में ये खास संकल्प जरूर करें। इससे शिव की कृपा से आत्मिक और मानसिक शांति मिलती है।

Lord shiva story in hindi
सावन में करें 5 संकल्प | Image: AI

Lord Shiva worship benefits: हिन्दू धर्म में सावन का महीना भगवान शिव के असीम आशीर्वाद से जुड़ा माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, सावन के इस पवित्र समय में खास 5 संकल्प लेने से न सिर्फ मन को शांति मिलती है, बल्कि आत्मिक विकास और जीवन की समस्याओं का समाधान भी संभव होता है।

ध्यान और मंत्र जप 

एक शांत स्थान पर बैठकर 'ॐ नमः शिवाय' या महामृत्युंजय मंत्र जपें। इसे 11, 21, 51 या 108 माला में पूरा करें। इससे ध्यान के साथ-साथ ध्यान की तीव्रता स्थापित होती है और आत्मिक शांति मिलती है।

उपवास रखें, सोमवार या पूरे मास

सावन के सोमवार को फलाहार व्रत रखें, पहली बार हो तो साफ और संतुलित फलाहार से शुरुआत करें। इससे तप स्मरण होता है और सहनशीलता बढ़ती है।

शिवलिंग अभिषेक

अगर घर में शिवलिंग है, तो प्रतिदिन या कम से कम हर सोमवार उसका अभिषेक करें। इसके लिए शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, पुष्प, भोग अर्पित करें। रुद्राभिषेक संभव हो तो ब्रह्म मुहूर्त में करें, इससे शिव प्रसन्न होते हैं।

Advertisement

सावन के सोमवार का खास महत्व

सावन के सोमवार (Shravan Somwar) बेहद शुभ माने जाते हैं क्योंकि इन दिनों भगवान शिव की कृपा खास रूप से मिलती है।

प्राणायाम योग का संकल्प 

हर दिन कम से कम 45 मिनट तक प्राणायाम या योगासन करें। इससे शरीर और मन दोनों की ऊर्जा शुद्ध होती है और ध्यान की गहराई बढ़ती है। यह अभ्यास खासकर ब्रह्म मुहूर्त में करना अत्यंत लाभकारी होता है।   

Advertisement

सावन में कुंवारी कन्याएं विवाह की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं और विवाहित महिलाएं वैवाहिक सुख की कामना करती हैं। यह दिन इच्छाओं की पूर्ति, मानसिक शांति और मोक्ष की ओर मार्गदर्शक माना जाता है। सावन आध्यात्मिक जागरण का खास समय है। इन 5 साधारण लेकिन गहरे संकल्पों को ब्रह्म मुहूर्त जागरण, प्राणायाम, मंत्रजप, उपवास और शिवलिंग अभिषेक के माध्यम से भगवान शिव की पूजा करें और जिससे भगवान शिव जी का आशीर्वाद आप पर सदैव बना रहेगा। इससे मन में शांति होगी, आत्मिक प्रगति होगी और जीवन में नई ऊर्जा का संचार भी होगा।

यह भी पढ़ें : BREAKING: दिल्‍ली-NCR में भूकंप के झटके, 2 दिनों में दो बार कांपी धरती

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 23:44 IST