अपडेटेड 13 December 2025 at 15:52 IST
Safla Ekadashi 2025: सफला एकादशी के दिन बन रहे हैं कई खास योग, इन 4 राशियों के लिए लेकर आया है गुडलक; मिलेगा मनचाहा वर
Safla Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में सफला एकादशी को बेहद शुभ फलदायी माना गया है। वहीं इस दौरान कई शुभ योग बनने जा रहा है। जिससे उत्तम फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Safla Ekadashi 2025: सनातन धर्म में सभी एकादशी तिथियों को महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन सफला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन शुभ योग बन रहे हैं जैसे कि शोभन योग, चित्रा योग और 15 दिसंबर सोमवार के दिन यह शुभ योग बनने जा रहा है। इसलिए इस दौरान भगवान शिव और विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है।
ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी जातक के जीवन में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो इस दिन व्रत करने से और पूजा-पाठ करने से भाग्योदय हो सकता है। अब ऐसे में सफला एकादशी के दिन किन लोगों को शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
सफला एकादशी मेष राशी वालों के लिए रहेगा खास
सफला एकादशी मेष राशि के जातकों के लिए शुभ फलदायी माना जा रहा है। इस राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है। आपको करियर में बेहतर परिणाम मिलेंगे। आपको मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। इस राशि के जातकों को अपना हौसला बनाए रखने की जरूरत है।
सफला एकादशी कर्क राशि वालों के लिए भाग्योदय
सफला एकादशी कर्क राशि के जातकों के लिए नई उम्मीद और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आया है। आपकी मुलाकात किसी ऐसे खास व्यक्ति से होगी। जिससे आप एकदम शांत और अच्छा महसूस करेंगे। आपके लिए यह योग अच्छा रहने वाला है। करियर में भी बड़ी सफलता मिल सकती है।
Advertisement
ये भी पढ़ें - 'Kis Kisko Pyaar Karoon 2' Cast Fees: कपिल शर्मा की फीस जान लगेगा झटका, उनकी 4 हीरोइन ने कितने पैसे लिए?
सफला एकादशी सिंह राशि वालों के लिए रहेगा शुभ
सफला एकादशी सिंह राशि के जातकों के लिए मनचाहा परिणाम लेकर आया है। आप पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। आपके रिश्तों में मिठास आएगा। पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
Advertisement
सफला एकादशी कुंभ राशि वालों के लिए लकी
सफला एकादशी कुंभ राशि के जातकों के लिए हर चीज में समाधान लेकर आया है। आपकी नई एनर्जी और क्रिएटिविटी से सब आकर्षित होंगे। आपको सफलता मिलेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 15:52 IST