
अपडेटेड 13 December 2025 at 15:00 IST
'Kis Kisko Pyaar Karoon 2' Cast Fees: कपिल शर्मा की फीस जान लगेगा झटका, उनकी 4 हीरोइन ने कितने पैसे लिए?
'Kis Kisko Pyaar Karoon 2' Cast Fees: कपिल शर्मा की हिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल रिलीज हो चुका है। इसके लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मोटी फीस ली है।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

कपिल शर्मा 10 साल बाद फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ लेकर आए हैं जिसे लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं।
Image: YT grab
‘किस किसको प्यार करूं 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1.75 करोड़ से धीमी शुरुआत की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए कपिल शर्मा ने 2-3 करोड़ रुपये की फीस ली है। उन्होंने पहले पार्ट के लिए करीब 1 करोड़ लिए थे।
Image: XAdvertisement

‘किस किसको प्यार करूं 2’ में 4 एक्ट्रेस हैं। एक पत्नी का किरदार त्रिधा चौधरी ने निभाया है जिन्हें वेब सीरीज 'आश्रम' के लिए जाना जाता है। इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 40-60 लाख रुपये की फीस ली है।
Image: X
आयशा खान ने भी फिल्म में कपिल शर्मा की दूसरी पत्नी का रोल किया है। खबरों के अनुसार, उन्हें 15-30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था। इन दिनों वो ‘धुरंधर’ के गाने ‘शरारत’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
Image: XAdvertisement

वारिना हुसैन कई सालों बाद एक अहम भूमिका के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 'किस किसको प्यार करूं 2' के लिए उन्हें कथित तौर पर 20 लाख से 35 लाख रुपये के बीच फीस दी गई है।
Image: X
मशहूर एक्ट्रेस पारुल गुलाटी एक उद्यमी और लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर भी हैं। खबरों के मुताबिक, उन्हें ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के लिए 40-60 लाख रुपये दिए गए हैं।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 15:00 IST