अपडेटेड 17 July 2024 at 17:01 IST

Raksha Bandhan Date: अगस्त या सितंबर...? जानें इस बार भाई-बहन कब मनाएंगे रक्षाबंधन

What is the time of Rakhi Purnima in 2024? इस साल यानी 2024 में रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाएगा, जानते हैं तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में…

What is the time of Rakhi Purnima in 2024?
जानें इस बार भाई-बहन कब मनाएंगे रक्षाबंधन | Image: reepik

What is the Shubh muhurat for Raksha Bandhan 2024? रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के लिए बेहद की पवित्र और महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक होता है। पूरे साल बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए इस दिन का इंतजार करती हैं। वहीं प्यारे-प्यारे गिफ्ट मिलने की खुशी में बहनों का उत्साह और बढ़ जाता है। लेकिन इस बार यानी 2024 में रक्षाबंधन कौन से महीने में है और क्या तिथि है, इसके बारे में पता होना जरूरी है। आमतौर पर रक्षाबंधन अगस्त के महीने में मनाई जाती है, तो… 

क्या इस साल भी या रक्षाबंधन अगस्त में है या सितंबर में, आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन (when is raksha bandhan 2024) मनाया जा रहा है और बहने कौन से दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं। पढ़ते हैं आगे… 

कब है रक्षाबंधन का त्यौहार? (What is the Shubh muhurat for Raksha Bandhan 2024?)

बता दें कि सावन मास की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का यह त्यौहार मनाया जाता है। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। वहीं अगर समय की बात की जाए तो 19 अगस्त को 3:04 पर सुबह के वक्त रक्षाबंधन का त्यौहार शुरू होगा वहीं इसका समापन 20 अगस्त को रात 11:55 पर होगा। 

इस मुहूर्त में ना बांधे राखी 

बता दें कि भद्रा काल में बहनें अपने भाई को राखी नहीं बांधती हैं। इसके पीछे कारण है कि सुपर्णखा ने रावण की कलाई पर भद्रा काल में राखी बांधी थी, जिसके कारण रावण के पूरे काल का नाश हो गया। ऐसे में इस साल भद्रा 19 अगस्त को सुबह 9:51 से 10:53 के बीच शुरू हो रहा है और इसका समापन दोपहर 1:30 बजे होगा यानी आप सुबह 9:51 से पहले या 1:30 के बाद अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: वो 3 काम, जिसे करने के बाद चाणक्य ने दी है नहाने की सलाह

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 16:59 IST