अपडेटेड 8 August 2025 at 19:20 IST
Raksha Bandhan 2025: राखी बांधते समय भाई और बहन किस दिशा में बैठें? क्या होता है शुभ, ज्योतिषी ने बताया VIDEO
राखी बांधने के लिए सुबह का समय यानी अभिजीत मुहूर्त सबसे उचित माना जा रहा है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

भाई-बहन के प्यार का सबसे बड़ा त्यौहार राखी आ गया है। ऐसे में कई सवाल हमारे मन में आना तय है। राखी बंधवाने का सही समय से लेकर किस दिशा में बैठना चाहिए जैसे अन्य कई सवाल सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आये हैं। आइये जानते हैं राखी से जुड़े सभी सवालों के जवाब-
किस रंग की राखी पहनना है शुभ?
राखी के लिए लाल रंग सबसे उचित रहेगा। यह रंग आपकी जिंदगी और रिश्ते में सकारात्मक प्रभाव लेकर आएगा।
कौन सी दिशा में बैठकर राखी बंधवाना है शुभ?
Advertisement
एक्सपर्ट और ज्योतिष श्री प्रदुमन सूरी जी के अनुसार, राखी बांधते समय आपका चेहरा पूर्व दिशा की तरफ ही होना चाहिए। इसी तरह से जो भाई राखी बंधवा रहा है उनके मुख की दिशा भी पूर्व की तरफ होनी चाहिए। वहीं इस तरह के कई सवालों के जवाब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किये वीडियो में भी बताएं हैं।
क्या है राखी बांधने का समय?
Advertisement
9 अगस्त को सुबह 5.30 बजे से लेकर दोपहर 1.10 बजकर रहेगा। वहीं सही यानी शुभ मुहूर्त की बात करें तो अभिजीत मुहूर्त राखी बंधवाने के लिए सबसे उचित रहेगा। अभिजीत मुहूर्त यानी सुबह 12 बजे से पहले का समय राखी बंधवाने के लिए सही रहेगा।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Samridhi Breja
पब्लिश्ड 8 August 2025 at 19:14 IST