अपडेटेड 4 August 2025 at 00:06 IST
Rakhi 2025: रक्षाबंधन पर राहुकाल का है अशुभ साया, इस समय भूलकर भी न बांधे भाई को राखी; जानिए शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन पर राहुकाल का अशुभ साया कुछ वक्त के लिए रहने वाला है। इस समय भूलकर भी अपने भाई को राखी न बांधे, शुभ मुहूर्त और राखी बांधने का सही समय जानें।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Raksha bandhan 2025 shubh muhurt: रक्षाबंधन का ये खास फेस्टिवल भाई-बहन के प्रेम को और भी बढ़ा देता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भगवान से उनके लंबे उम्र की कामना करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन कुछ अशुभ मुहूर्त होते हैं जब राखी नहीं बांधनी चाहिए?
राखी बांधने का शुभ समय
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त को है। राखी बांधने का शुभ समय सुबह 4:49 से दोपहर 3:44 बजे तक रहेगा। यह अवधि करीबन 07 घंटे की है, जो शुभ मानी जा रही है।
अशुभ समय
रक्षाबंधन के दिन राहुकाल, गुलिक काल और दुर्मुहूर्त लग रहा है। इन समयों में राखी नहीं बांधनी चाहिए।
- दुर्मुहूर्त: सुबह 8.52 बजे से 09.44 बजे तक ( ये करीब 53 मिनट का समय है, इस वक्त राखी बांधना अवोइड करें )
- राहुकाल: सुबह 11.07 बजे से 12.44 बजे तक ( इसके बाद फिर से 1 घंटा 37 मिनट का समय होगा )
भद्रा नहीं लग रही है
इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा नहीं लग रही है, जो एक अच्छा संकेत है। भद्रा के दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है, लेकिन इस साल इसकी अनुपस्थिति में आप बिना किसी चिंता के राखी बांध सकते हैं। अब जब आप जानते हैं कि राखी बांधने का शुभ समय क्या है, तो अपने भाई को शुभ मुहूर्त में राखी बांधना न भूलें।
Advertisement
कथाओं के मुताबिक, भद्रा शनिदेव की बहन हैं और स्वभाव से काफी उग्र हैं। उन्हें ब्रह्मा जी ने श्राप दिया था कि जो भी व्यक्ति उनके समय में कोई शुभ कार्य करेगा, उसे अशुभ फल ही मिलेगी। यही कारण है कि भद्रा के समय में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि इससे भाई-बहन के रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है। मान्यता है कि भद्रा में राखी बांधने से भाई के जीवन पर संकट आ सकता है या उसके सौभाग्य में कमी आ सकती है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 August 2025 at 00:06 IST