अपडेटेड 18 August 2024 at 23:08 IST
Rakhi Niyam: क्या है रक्षाबंधन का नियम? राखी बांधते समय न करें ये गलतियां, मुहूर्त का रखें ध्यान
Raksha Bandhan Niyam: रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने का पर्व है। ऐसे में राखी बांधते समय कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Raksha Bandhan Niyam 2024: भाई-बहन के प्यार और स्नेह को समर्पित रक्षाबंधन के त्योहार का इंतजार अब खत्म हुआ। कल यानी 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को पूरे देशभर में इसे बड़े ही धूम-धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र और उनकी समृद्धि की कामना करते हुए उनकी कलाई पर रखी बांधती हैं, वहीं भाई भी उनकी रक्षा का वचन देते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग है, जो यह बात जानते हैं कि राखी बांधते समय कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार इस बार बार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजे तक हैं। ऐसे में आप 1 से लेकर 7 बजे के बीच कभी भी भाई को राखी बांध सकती हैं, लेकिन राखी बांधते समय नियमों का पालन जरूर करें।
राखी बांधने का इन नियमों का रखें खास ध्यान?
- रक्षाबंधन के दिन भाई बहन दोनों को ही सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए और नए कपड़े पहननें चाहिए।
- राखी बांधने से पहले बहने भाई को माथे पर कुमकुम का तिलक और अक्षत जरुर लगाएं। ध्यान रखें की अक्षत का चावल टूटा हुआ न हो।
- बहने राखी बांधते समय जब भाई को तिलक कर रही हों तो दोनों का सिर ढ़का हुआ होना चाहिए।
- भाई इस बात का ध्यान रखें कि राखी कभी भी खाली और खुले हाथों में न बंधवाएं। हमेशा हाथ में कुछ पैसे और अक्षत रखें और अपनी मुट्ठी बंद रखें। ऐसा करने से घर में संपत्ति का वास बना रहता है।
- राखी बांधने के बाद भाई बहन को कुछ न कुछ उपहार में जरुर दें। कहते हैं कि बहन को खाली हाथ नही रहने दिया जाता है। अगर ऐसा करते हैं तो लक्ष्मी नाराज होती हैं।
- राखी बांधने का सबसे बड़ा नियम यह की भूलकर भी भद्राकाल में राखी न बांधे, इससे भाई के जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
- राखी बांधते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें। राखी बंधवाते समय भाई का मुंह पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ हो और पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
- मान्यता है कि राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना बेहद शुभ होता है।
- राखी खरीदते समय ध्यान रखें की काली राखी न लें। काले रंग की राखी अशुभ मानी जाती है।
यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan 2024 Wishes: दूर बैठे भाई-बहन राखी को बनाना चाहते हैं खास? भेजे ये प्यार भरे संदेश
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 23:08 IST