अपडेटेड 18 August 2024 at 22:49 IST
Raksha Bandhan 2024 Wishes: दूर बैठे भाई-बहन राखी को बनाना चाहते हैं खास? भेजे ये प्यार भरे संदेश
Happy Raksha Bandhan: अगर कोई भाई एक दूसरे से दूर रहते हैं और रक्षांबधन पर एक दूसरे के घर आना मुश्किल हो, तो इन मैसेज के जरिए अपने त्योहार को खास बना सकते हैं।
- लाइफस्टाइल न्यूज़
- 3 min read

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के त्योहार भाई-बहन दोनों ही पूरे साल बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र यानी राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई बहनों को उनकी रक्षा का वचन और कुछ उपहार देते हैं। हालांकि कुछ भाई बहन ऐसे भी होते हैं, जो एक-दूसरे से दूर रह रहे होते हैं, वहीं कई बार वह इस पर्व पर किसी वजह से साथ नहीं आ पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी राखी के त्योहार पर साथ नहीं हैं तो इन चुनिंदा मैसेज के जरिए अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर उनके इस पर्व को खास बना सकते हैं।
हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार इस बार बार 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर शाम 7 बजे तक हैं। ऐसे में आप 1 से लेकर 7 बजे के बीच कभी भी भाई को राखी बांध सकती हैं। ऐसे में भाई-बहन अपने प्यारे से रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए इस खास दिन कुछ प्यार भरे मेसेज भेजें।
भाई-बहन एक दूसरे को भेंजे ये प्यार भरे संदेश
1. जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना,
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना!
हैप्पी रक्षाबंधन
2. कच्चे धागों से बनी डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का प्रतीक है राखी!
Advertisement
3. हर तरफ खुशियों की बौछार है राखी का त्योहार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहन का अटूट प्यार है!
Happy Raksha Bandhan
4. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता!
Advertisement
5. चन्दन की डोरी फूलों का हार,
सावन का महीना और राखी का त्योहार,
जिसमें झलकता है भाई-बहन का प्यार!
6. मेरी प्यारी बहना, मुझे तुझसे है कुछ कहना,
तेरे स्नेह ने महकाया है, मेरे जीवन का कोना-कोना!
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
7. चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार!
Happy Raksha Bandhan 2024
8. ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है!
9. चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार!
10. सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की,
आप सदा खुश रहो,
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई भाई!
11. जब-जब आता है ये सावन,
लाता है राखी का त्यौहार मनभावन,
देकर खुशियां भाई-बहना को,
रखता है राखी का मान!
हैप्पी रक्षाबंधन 2024!
यह भी पढ़ें… Raksha Bandhan Upay: भाई के जीवन के संकटों को करना है दूर? राखी बांधने से पहले बहनें कर लें ये उपाय
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधियां, तरीके और दावे अलग-अलग जानकारियों पर आधारित हैं। REPUBLIC BHARAT आर्टिकल में दी गई जानकारी के सही होने का दावा नहीं करता है। किसी भी उपचार और सुझाव को अप्लाई करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 22:46 IST