अपडेटेड 10 January 2025 at 07:29 IST

Putrada Ekadashi: साल 2025 की पहली एकादशी आज, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत पारण का समय

Putrada Ekadashi 2025: साल 2025 की पहली एकादशी आज मनाई जा रही है। आइए जानते हैं पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में।

Follow : Google News Icon  
Ekadashi 2024
पुत्रदा एकादशी 2025 | Image: unsplash

Putrada Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में साल भर में 24 एकादशी के व्रत रखे जाते हैं, जो हर महीने में दो बार पड़ते हैं। महीने में पहला एकादशी व्रत कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष में पड़ता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष पूजा व व्रत करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। वहीं आज यानी शुक्रवार, 10 जनवरी को साल की पहली एकादशी मनाई जा रही है, जिसे पुत्रदा और वैकुंठ एकादशी भी कहा जाता है।

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि पुत्रदा एकादशी के दौरान विष्णु पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कौन सा रहेगा।

पुत्रदा एकादशी 2025 मुहूर्त (Putrada Ekadashi subh muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार साल की पहली एकादशी यानी पुत्रदा एकादशी तिथि की शुरुआत पौष माह में 9 जनवरी दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर हो चुकी है। जिसका समापन अगले दिन यानी 10 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत आज यानी 10 जनवरी को ही रखा जा रहा है।  आज पुत्रदा यानी वैकुंठ एकादशी दिनभर मनाई जाने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस मुहू्र्त में आप इस दिन भगवान विष्णु की पूजा कर सकते हैं।

  • ब्रह्म मुहूर्त: प्रातः 05 बजकर 27 मिनट से 06 बजकर 21 मिनट तक।
  • गोधूलि मुहूर्त : शाम 05 बजकर 40 मिनट से 06 बजकर 07 मिनट तक।
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक।

पुत्रदा एकादशी 2025 व्रत पारण का समय (Putrada Ekadashi 2025 Vrat Paran Ka Samay)

पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण 11 जनवरी को सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 21 मिनट के बीच किया जा सकता है। यह समय सबसे शुभ माना जाएगा।

Advertisement

पुत्रदा एकादशी 2025 पूजा विधि (Putrada Ekadashi 2025 Puja Vidhi)

  • पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पीले रंग के साफ-सुथरे वस्त्र पहनें।
  • अब मंदिर को साफ करके गंगाजल से शुद्ध करें।
  • मंदिर में एक चौकी स्थापित करें और उस पर लाल रंग का साफ कपड़ा बिछाएं।
  • अब इस चौकी पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्तियों को स्थापित करें।
  • विष्णु जी को फूलों की माला चढ़ाएं और चंदन का तिलक लगाएं।
  • मां लक्ष्मी को सोलह श्रृंगार की सामग्री जैसे बिंदी, सिंदूर, चुड़ियां आदि अर्पित करें।
  • देसी घी का दीपक जलाकर विष्णु जी और मां लक्ष्मी की आरती करें और मंत्रों का जाप करें।
  • अब पुत्रदा एकादशी की कथा का पाठ करें।
  • इसके बाद विष्णु जी और मां लक्ष्मी को पंचामृत, फल और अन्य चीजों का भोग अर्पित करें।
  • अंत में देवी मां और श्री हरि से क्षमा प्रार्थना करें और भोग लगाए गए पदार्थों को प्रसाद के रूप में वितरित करें।

ये भी पढ़ें: Weather Update: वीकेंड पर दिल्ली में सितम ढाएगी सर्दी! बाहर निकलना होगा मुश्किल, यूपी-बिहार में घने कोहरे का अलर्ट

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 07:29 IST