अपडेटेड 11 December 2025 at 13:42 IST
'थोड़ा धन कम आवे, बच्चों को मां का प्यार चाहिए नौकरानी की सेवा नहीं, वात्सल्य...', प्रेमानंद महाराज ने पेरेंट्स को दी ये सलाह
आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेमानंद जी महाराज ने वर्किंग पेरेंट्स को बच्चे के पालन पोषण कैसे करनी चाहिए इसे लेकर बड़ी नसीहत दी है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

हर माता-पिता अपने बच्चों को जान से ज्यादा प्यार करते हैं। उनके ऊपर आने वाले किसी भी मुसीबत के आगे ढ़ाल बनकर खड़े हो जाते हैं। मगर बढ़ती महंगाई और व्यस्त जीवनशैली के चलते आजकल अधिकांश माता-पिता दोनों को जॉब करना पड़ता है। ऐसे में बच्चे को पेरेंट्स कम समय दे पाते हैं। कुछ बच्चे तो नैनी के पास या डे केयर में ज्यादा समय बिताते हैं। ऐसे में जब बच्चे बड़े होते हैं तो धीरे-धीरे माता-पिता से उनकी भावनात्मक दूरी बढ़ जाती है। ऐसी ही परेशानी लेकर एक परेंट्स आध्यात्मिक गुरु श्री प्रेमानंद जी महाराज के पहुंचे और अपनी समस्या के समाधान के लिए मार्गदर्शन मांगा। जानते हैं प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज के क्लिप ने पेरेंटिंग, प्राथमिकताओं, काम और बच्चे की परवरिश के बीच संतुलन बनाने की चुनौतियों के बारे में बताया है। वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहते है, "हमारी ढाई साल की बेटी है, और क्योंकि हम दोनों वर्किंग हैं, ऐसे में उसकी परवरिश के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं, इसलिए लगातार चिंता बनी रहती है, खासकर नई नौकरी में।"
वर्किंग पेरेंट्स को प्रेमानंद महाराज की नसीहत
चिंतित माता-पिता को जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहते हैं, सिर्फ पैसे कमाने के बजाय बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के महत्व पर जोर देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "अगर हम किसी के लिए पैसे कमा रहे हैं लेकिन उन्हें अपना समय नहीं दे पा रहे हैं, तो उस पैसे का क्या फायदा? उन्होंने माता-पिता से प्यार और ध्यान को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। उन्होंने समझाया कि कम पैसे कमाना भले ही एक त्याग जैसा लगे, लेकिन बच्चों को मार्गदर्शन, स्नेह और नैतिक समर्थन देना कहीं ज्यादा फायदेमंद है।
बच्चों को मां के प्यार की जरूरत-प्रेमानंद
महाराज जी ने आगे कहा, यह एक आम समस्या है जो कई परिवारों को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा, 'बच्चों को मां के प्यार की जरूरत होती है, नौकरानी की सेवा की नहीं। इस बात पर जोर देते हुए कि माता-पिता की देखभाल किसी और को नहीं सौंपी जा सकती। हालांकि उन्होंने करियर छोड़ने का सुझाव नहीं दिया, लेकिन उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 11 December 2025 at 13:42 IST