अपडेटेड 9 April 2025 at 09:10 IST
Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो गुरु प्रदोष व्रत पर अपनी राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जप
Pradosh Vrat 2025 Mantra: आइए जानते हैं कि गुरु प्रदोष के दिन आप राशि के अनुसार किन मंत्रों का जाप कर सकते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Pradosh Vrat 2025 Mantra: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बेहद खास महत्व होता है। हर महीने में दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं, जिनमें एक प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। आइए जानते हैं कि अप्रैल महीने का पहला प्रदोष व्रत किस तारीख को पड़ रहा है साथ ही जानते हैं कि आप इस दिन अपनी राशि के अनुसार शिवजी के किन मंत्रों का जाप कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।
प्रदोष व्रत 2025 की तिथि (Pradosh Vrat 2025 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 09 अप्रैल को रात 10 बजकर 55 मिनट से शुरु होगी, जिसका समापन अगले दिन यानी 11 अप्रैल को रात 01 बजे होगा। ऐसे में 10 अप्रैल को प्रदोष व्रत किया जाएगा।
प्रदोष व्रत पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप (Pradosh Vrat 2025 Ke Liye Mantra)
- मेष: प्रदोष व्रत के दिन आशीर्वाद पाने के लिए "ओम महाकाल नम:" और "ओम श्री हंसाय नम:" मंत्र का जाप करें।
- वृषभ: भगवान शिव की कृपा पाने के लिए "ओम चंद्रमोलि नमः" और "ओम श्री प्रभाववे नमः" का जाप करें।
- मिथुन: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत के दौरान "ओम चंद्रधारी नम:" और "ओम श्री वामनाय नम:" का जाप करें।
- कर्क: महादेव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए "ओम नंदराज नमः" और "ओम श्री श्रीपतये नमः" का जाप करें।
- सिंह: शिव की कृपा के लिए प्रदोष व्रत के दौरान "ओम विषधारी नमः" और "ओम श्री सुरेशाय नमः" का जाप करें।
- कन्या: मनचाहा वरदान पाने के लिए प्रदोष व्रत करते समय 'ओम उमापति नम:' और 'ओम श्री ईश्वराय नम:' का जाप करें।
- तुला: गुरु प्रदोष व्रत के अवसर पर आशीर्वाद पाने के लिए "ओम गणपिता नमः" और "ओम श्री धनुराधारा नमः" का जाप करें।
- वृश्चिक: शिव का आशीर्वाद पाने के लिए प्रदोष व्रत के दौरान "ओम ओंकारेश्वर नमः" और "ओम श्री केशवाय नमः" का जाप करें।
- धनु: आर्थिक राहत के लिए प्रदोष व्रत के दिन 'ओम त्रिपुरारी नम:' और 'ओम श्री धनंजय नम:' का जाप करें।
- मकर: प्रदोष व्रत के दिन, भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए "ओम केदारनाथ नमः" और "ओम श्री गोपतये नमः" का जाप करें।
- कुंभ: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए "ओम मंगलेश्वर नम:" और "ओम श्री कृष्णाय नम:" का जाप करें।
- मीन: समृद्धि और आशीर्वाद के लिए प्रदोष व्रत के दिन "ओम रामेश्वर नम:" और "ओम श्री लक्ष्मीपतये नम:" का जाप करें।
गुरु प्रदोष व्रत 2025 शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 Muhurat)
वहीं अगर बात करें इस दिन पूजा के शुभ मुहूर्त की तो गुरुवार, 10 अप्रैल को नवंबर को शाम शाम 06 बजकर 44 मिनट से 08 बजकर 59 मिनट तक शिवजी की पूजा के लिए सबसे सही मुहूर्त रहेगा। इस दौरान आप शिवजी की उपासना कर सकते हैं। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 9 April 2025 at 09:10 IST