अपडेटेड 26 June 2025 at 22:35 IST
Challenges That Can Affect Your Love Life: जीवन के हर कोई न कोई पड़ाव पर हम सभी किसी न किसी को अपना दिल दे बैठते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि प्यार में पड़े दोनों लोग एक दूसरे से एक जैसा ही प्यार ही करते हो या दोनों की सोच एक समान हो। वहीं आजकल की युवा पीढ़ी अपना मन बहुत जल्द ही बदल भी लेती है।
इसी तरह जीवन में मूलांक की भूमिका अहम होती है और कुछ मूलांक के लोग ऐसे भी हैं, जिनकी जिंदगी में प्यार सदेव नहीं रहता है और इन्हें कई तरह की चुनोतीयों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कौन सा है वो मूलांक जिनके जीवन में प्यार-मोहब्बत लेकर आ सकता है ढेर सारी चुनौतियां।
सुनने में लगता है कि पता नहीं किस तरह से मूलांक निकाला जाता है, लेकिन बता दें कि आप खुद से ही अपना मूलांक निकाल सकते हैं। असल में यह बेहद आसान होता है। मूलांक आपके जन्म दिन की तारीख के जरिए निकाला जाता है। अगर आपका जन्म 9 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक होगा 9। इसी तरह से अगर आपका जन्म 16 को हुआ है तो आपका मूलांक 1+6= 7 होगा।
ऐसा जरूरी नहीं होता है कि बताई गई बातें बिल्कुल ही सच हो जाए, लेकिन यह एक अंदाज होता है। ऐसे में बताया गया है कि मूलांक 7 वालों के लिए लव लाइफ रिस्की साबित हो सकती है और इनके जीवन में की सारी कठिनाइयां भी आ सकती हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नंबर 7 मूलांक वाले लोग केतु ग्रह से प्रभावित होते हैं। यह ज्यादा खुलकर बात नहीं कर पाते हैं और इन मूलांक के लोगों को अपनी दुनिया में रहना बेहद पसंद होता है। वहीं ये लोग जल्द ही से किसी भी व्यक्ती पर भरोसा नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण यह अकेले ही रह जाते हैं। यह अपने रिश्तों के प्रति दिल से जुड़े होते हैं और बेहद लॉयल भी होते हैं। इसी कारण इनकी लव लाइफ डगमगाने लग सकती है।
इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड 26 June 2025 at 22:35 IST