Published 23:43 IST, November 28th 2024
मां लक्ष्मी को नहीं करना चाहते नाराज, तो इन बातों का रखें ध्यान; एक लापरवाही बना सकती है कंगाल
Shukrawar Niyam: अगर आप माता लक्ष्मी को नाराज नहीं करना चाहते हैं, तो आपको शुक्रवार के दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। आइए उनके बारे में जानें...
Shukrawar Niyam: हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं (Devi-Devta) की विशेष रूप से पूजा करने के लिए सफ्ताह का एक दिन निर्धारित किया गया है। उस दिन खासतौर पर उन्हीं देवी या देवता की पूजा, व्रत और उनसे जुड़े नियमों का पालन किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार (Shukrawar) का दिन भी, जो धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa lakshmi) को समर्पित किया गया है। इस दिन विशेष रूप से इनकी पूजा अर्चना और व्रत का विधान है। हालांकि इस दिन कुछ नियमों का भी पालन करना होता है, नहीं तो आपकी एक गलती आपको कंगाल बना सकती है। आइए जानते हैं कि शुक्रवार (Shukrawar Ke Niyam) को कौन सा काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए?
हिंदू धर्म धन की देवी माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को खुश करने के लिए लोग न जाने क्या-क्या जतन करते हैं, लेकिन कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे वह रूठ जाती हैं और व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उनको समर्पित शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi Puja) और व्रत के साथ कुछ कामों को करने से बचना चाहिए जो माता लक्ष्मी को नाराज कर सकते हैं।
शुक्रवार को भूलकर भी न करें ये काम (Shukar Ke Niyam)
धन का अपव्यय (Wastage of Money)
शुक्रवार के दिन बिना कारण धन खर्च करने से बचना चाहिए। इस दिन जितना हो सके उतना कम खर्च करें। अगर आप इस दिन धन का अपव्यय करते हैं, तो माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और आपके घर से उठकर चली जाती हैं।
नकारात्मक विचार (Negative Thoughts)
इस दिन नकारात्मक विचारों से बचना चाहिए। सकारात्मकता और शांति का पालन करें। अगर आप इस दिन मन में नकारात्मक विचार लेकर आते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं।
पूजा-पाठ में लापरवाही (Negligence in Worship)
शास्त्रों के मुताबिक शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा में लापरवाही करने से बचना चाहिए। पूजा को विधिवत और श्रद्धा से करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा जातक पर बनाएं रखती हैं।
अनावश्यक यात्रा (Unnecessary Travel)
शुक्रवार को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए। बिना जरूरत के इस दिन यात्रा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है। अगर बहुत ही जरूर हो तभी यात्रा करें।
किसी को दुःख देना (To Hurt Someone)
शुक्रवार को किसी को दुःख देने से बचना चाहिए। सभी के साथ प्रेम और सहानुभूति का व्यवहार करें।
इन बातों का ध्यान रखकर आप शुक्रवार को माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Margashirsha Amavasya के दिन जरूर करें ये 5 काम, भगवान विष्णु के साथ मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 23:43 IST, November 28th 2024