अपडेटेड November 28th 2024, 22:53 IST
1/7: Margashirsha Amavasya: हिंदू धर्म में वैसे तो हर महीने की अमावस्या तिथि खास होती है, लेकिन मार्गशीर्ष अमावस्या का महत्व बाकियों के मुकाबले कई गुना अधिक होता है। / Image: freepik
2/7: इस साल यह तिथि रविवार 1 दिसंबर, 2024 को पड़ रही है। इस दिन स्नान-दान से लेकर पितरों का तर्पण तक किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन किन कामों को करना शुभ होता है। / Image: freepik
3/7: शास्त्रों के मुताबिक मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पवित्र नदी, तालाब या कुंड मं स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ पितर भी खुश होकर आशीर्वाद देते हैं। / Image: freepik
4/7: स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें और हो सके तो व्रत भी रखें। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से साधक के सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। / Image: freepik
5/7: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्धकर्म, तर्पण और पिंडदान करना चाहिए। इस दिन पितरों को खुश करने के लिए पीपल के पेड़ की पूजा भी करना चाहिए। / Image: freepik
6/7: शास्त्रों के मुताबिक मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा के साथ-साथ कथा सुनना भी बहुत ही शुभ फलदायी माना जाता है। / Image: AI
7/7: मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन कंबल, जूते-चप्पल, गुड़, घी, तिल, सूखी लकड़ी, कपड़े, तिल के लड्डू, मिठाई, काले कपड़े, सोना, दाल, आटा, फल, आंवला, शक्कर आदि का दान करना बहुत ही शुभफलदायी माना जाता है। / Image: AI
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
पब्लिश्ड November 28th 2024, 22:53 IST