Advertisement

अपडेटेड 5 June 2025 at 16:09 IST

Nirjala Ekadashi Puja Time: कल निर्जला एकादशी पर इस मुहूर्त में करें पूजा, मिलेगा भगवान विष्णु का आर्शीवाद

Nirjala Ekadashi Puja Time: निर्जला एकादशी के दिन आप कौन-से शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु का स्मरण कर सकते हैं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

Reported by: Garima Garg
Follow: Google News Icon
Advertisement
Parivartini Ekadashi
Nirjala Ekadashi Puja Time | Image: Freepik

Nirjala Ekadashi Puja Time: कल यानि 6 मई को निर्जला एकादशी मनाई जा रही है। ऐसे में भक्तजन निर्जला एकादशी के खास मौके पर न केवल व्रत रखते हैं बल्कि भगवान विष्णु की पूजा अर्चना भी करते हैं। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि वे निर्जला एकादशी के खास मौके पर कौन-से शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर सकते हैं। 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप कौन-से  शुभ मुहूर्त में भगवान विष्णु का स्मरण कर सकते हैं। पढ़ते हैं आगे... 

निर्जला एकादशी का शुभ मुहूर्त 

वैदिक पंचांग के आधार पर हर साल ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। जैसा कि हमने पहले भी बताया इस बार यह व्रत 6 जून को रखा जा रहा है। 

  • ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर हो रहा है। 
  • वहीं ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन 07 जून को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर हो रहा है। 

निर्जला एकादशी पर महत्वपूर्ण बातें 

  • बता दें कि एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर होता है। ऐसे में आप निर्जला एकादशी व्रत का पारण 7 जून को कर सकते हैं। 
  • व्रत का पारण करने का शुभ मुहूर्त में होगा। ऐसे में शुभ मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 31 मिनट तक है। 
  • ध्यान रहे कि आप एकादशी व्रत पारण के खाने में आप सात्विक भोजन को ही शामिल करें। व्रत के खाने में लहसुन-प्याज का प्रयोग नही करते हैं। 
  • निर्जला एकादशी पर आप यदि आप व्रत रख रहे हैं तो भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप जरूर रखें। इससे अलग आप आरती से अपनी पूजा को संपूर्ण करें। 

ये भी पढ़ें - जीवन से परेशान व्यक्ति का यूं बदल जाएगा भाग्य- अनिरुद्धाचार्य महाराज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 5 June 2025 at 16:09 IST