sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:57 IST, February 4th 2025

Narmada Jayanti 2025: नर्मदा जयंती कब है 4 या 5 फरवरी? नोट करें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Narmada Jayanti 2025 Puja Muhurat: आज नर्मदा जयंती के दिन आइए जानते हैं कि आप किस मुहूर्त में देवी की पूजा कर सकते हैं।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Ganga
नर्मदा जयंती | Image: Unsplash

Narmada Jayanti 2025 Puja Muhurat: हिंदू धर्म में नर्मदा जयंती का बेहद खास महत्व है। इस दन नर्मदा नदी में स्नान करने से व्यक्ति पाप के बंधनों से मुक्त होता है। मां नर्मदा की जयंती पर उनकी पूजा करने से मां भक्तों की सभी मनकामनाएं पूरी करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर नर्मदा जयंती का उत्सव मनाया जाता है। जो कि आज यानी मंगलवार, 4 फरवरी को है। ऐसे में आइए जानते हैं मां नर्मदा की पूजा के मुहूर्त के बारे में और पूजा विधि के बारे में।

नर्मदा जयंती पूजा मुहूर्त (Narmada Jayanti 2025 Puja Muhurat)

पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 04 फरवरी, मंगलवार को सुबह 04 बजकर 37 मिनट पर शुरू हो चुकी है जिसका समापन 5 फरवरी, बुधवार को देर रात 02 बजकर 30 मिनट पर होगा। ऐसे में नर्मदा जयंती का पर्व आज मनाया जा रहा है। इस दिन आप इन मुहूर्तों में देवी की पूजा कर सकते हैं।

  • ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 05 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 15 मिनट तक।
  • विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 24 मिनट से 03 बजकर 08 मिनट तक।
  • गोधूलि मुहूर्त: शाम 06 बजे से 06 बजकर 27 मिनट तक।
  • निशिता मुहूर्त: रात्रि 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 01 मिनट तक।

नर्मदा जयंती पूजा विधि (Narmada Jayanti Puja Vidhi)

  • सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें।
  • मां नर्मदा का पूजन करने का संकल्प लें और दिन की शुरुआत करें।
  • घर और पूजा स्थान की सफाई करें।
  • नर्मदा नदी में स्नान करें और ध्यान लगाएं।
  • पीले रंग के कपड़े पहनें और सूर्य देव को जल अर्पित करें।
  • फिर, विधिपूर्वक मां नर्मदा और लक्ष्मी नारायण की पूजा करें।

इस मंत्र का करें जाप (maa Narmda Mantra)

"ॐ ह्रिम श्रीं नर्मदायै नमः, त्वद्यापादपङ्कजं नमामि देवी नर्मदे, ऐं श्रीं मेकल-कन्यायै सोमोद्भवायै देवापगायैनमः।"

ये भी पढ़ें: Today Weather: कहीं खिलेगी धूप तो कहीं होगी बारिश, IMD का अलर्ट; जानिए किन राज्यों में बरसेंगे बदरा

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

अपडेटेड 10:16 IST, February 4th 2025