अपडेटेड 28 November 2025 at 11:48 IST
Mulank 4 Prediction: करियर में मिलेगी तरक्की और बन जाएंगे बिगड़े रिश्ते या फिर बढ़ेंगी जीवन में कठिनाइयां? जानें मूलांक 4 के लिए कैसा रहेगा साल 2026
Moolank 4 Predictions 2026: मूलांक 4 वालों के लिए 2026 कैसा रहेगा? जानें करियर, प्रेम, धन, स्वास्थ्य और जीवन में उन्नति के लिए ऋषभ ग्रोवर के गोल्डन रेमिडीज़। सफलता व ग्रोथ पाने के आसान उपाय।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Mulank 4 Personality: अंक ज्योतिष में हर व्यक्ति का स्वभाव और उसका भाग्य उसके जन्मांक यानी मूलांक से जाना जाता है। वहीं कुछ मूलांक के लोग सफल होने के के बावजूद अपने स्वभाव के कारण पीछे रह जाते हैं। इन्हें जीवन में निराशा का सामना करना पड़ता है। तो कई लोगों की किस्मत के तारे ही बदल जाते हैं और प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल तक में तरक्की होती हुई नजर आती है। ऐसे ही हर मूलांक का भविष्य अलग होता है। आइये जानते हैं आने वाले साल 2026 में मूलांक 4 के जीवन में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं-
2026 मूलांक 4 वालों के लिए काम के मोर्चे पर कई सकारात्मक बदलाव लेकर आने वाला साल है। पिछले कुछ समय से जिस स्थिरता की तलाश थी, वह अब मिलती दिखाई दे रही है। ऑफिस में आपकी मेहनत नोटिस होगी और जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी। प्रमोशन या बेहतर पद की उम्मीद इस साल मजबूत है।
अविवाहितों के लिए अवसर
अविवाहित मूलांक 4 जातकों के लिए 2026 उम्मीदों से भरा रहेगा। इस वर्ष आपको ऐसे रिश्तों के प्रस्ताव मिल सकते हैं जिनमें गंभीरता और स्थायित्व दोनों हों, किसी पुराने परिचित या दोस्त के साथ भी रिश्ता आगे बढ़ने की संभावना है। पारिवारिक माहौल भी आपके पक्ष में रहेगा।
किन चीजों से सावधान रहें?
- इस साल कुछ बातों में सतर्क रहना इस साल बेहद जरूरी होगा-
- तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें, वरना फैसले प्रभावित हो सकते हैं।
- पैसे के मामलों में किसी पर तुरंत भरोसा न करें।
- नींद और खान-पान की अनियमितता से सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए दिनचर्या बनाए रखें।
- किसी भी नए समझौते या कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले हर शर्त को ध्यान से पढ़ें।
- रिश्तों में छोटी गलतफहमियों को बढ़ने न दें, तुरंत बात करके हल निकालें।
मूलांक 4 के लिए लकी रंग कौन सा है? (Lucky Color)
2026 में आपके लिए तीन रंग खास शुभ रहेंगे जैसे नीला, ग्रे और सफेद। ये तीनों रंग आपको शांत, संतुलित और फोकस्ड रहने में मदद करेंगे
Advertisement
मूलांक 4 के लिए लकी नंबर कौन सा है? (Lucky Number)
इस साल मूलांक 4 वालों के लिए लकी नंबर होंगे। 4, 7 और 22 इन अंकों का प्रभाव आपके फैसलों को मजबूत करेगा और मौके आपके पास खींचकर लाएगा।
मूलांक 4 के लिए शुभ दिन कौन सा है? (Lucky Day)
आपके लिए इस साल सबसे शुभ दिन माने जाएंगे। बुधवार और शनिवार इन दिनों कोई भी नया काम शुरू करना, बातचीत करना या बड़ा निर्णय लेना आपके लिए अच्छा रहेगा। 2026 के लिए शुभ अंक 4, 7, 22 रहेंगे।
Advertisement
ये चार अंक कैसे हैं शुभ ?
2026 में 4, 7 और 22 तीनों अंक आपके लिए बेहद शुभ हैं। 4 आपको स्थिरता और व्यावहारिक सोच देता है। 7 आपकी समझ और अंतर्ज्ञान को तेज करता है। 22 एक मास्टर नंबर है, जो बड़े काम पूरे कराने और महत्वपूर्ण उपलब्धियों का संकेत देता है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 November 2025 at 11:48 IST