अपडेटेड 27 October 2025 at 21:54 IST

Mangal Gochar 2025: मंगल का गोचर छठे भाव में एक्टिव होने वाला है... इस राशि वालों को होगा खूब आर्थिक लाभ, बढ़ सकती है सैलरी; करना होगा ये उपाय

Zodiac Signs: मंगल अपनी स्वंय की राशि में गोचर करने जा रहा है, जिससे एक राशि को अधिक लाभ हो सकते हैं। करियर से लेकर पर्सनल लाइफ में इसका असर नजर आएगा।

mangal gochar 2025 in scorpio will bring prosperity and resolve financial crisis also boost career gemini zodiac sign remedy mithun rashi upay
mangal gochar 2025 in scorpio will bring prosperity and resolve financial crisis also boost career gemini zodiac sign remedy mithun rashi upay | Image: Freepik

27 अक्टूबर 2025 से मंगल का गोचर मिथुन राशि के छठे भाव यानी षष्ठ भाव में सक्रिय होने जा रहा है। इस समय मंगल ऊर्जा, जोश और एकाग्रता का ग्रह माना जाता है, और जब यह छठे भाव में आता है तो व्यक्ति को मेहनत के दम पर बड़ी सफलता दिलाता है। इस गोचर का असर मिथुन राशि वालों के लिए काफी शुभ रहेगा, खासकर आर्थिक और करियर के मामलों में नजर आएगा। ज्योतिष सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, आइये जानते हैं क्या है पूरी जानकारी-

क्या होगा असर?

  • इस अवधि में मिथुन राशि के जातकों के लिए आर्थिक लाभ के कई रास्ते खुलेंगे।
  • नौकरीपेशा लोगों को सैलरी बढ़ने या प्रमोशन का मौका मिल सकता है।
  • व्यापारियों के लिए यह समय नए कॉन्ट्रैक्ट या लाभदायक डील का रहेगा।
  • विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग हैं।
  • जो लोग किसी कानूनी मामले में उलझे हैं, उन्हें भी राहत मिल सकती है।

मंगल छठे भाव में होने से व्यक्ति में आत्मविश्वास बढ़ेगा और किसी भी स्थिति से लड़ने की क्षमता आएगी। आपका जोश और परफॉर्मेंस दूसरों से बेहतर रहेगा।

सेहत पर असर

हालांकि मंगल के प्रभाव से थोड़ी त्वचा संबंधी समस्या जैसे पिंपल, एलर्जी या स्किन ड्राईनेस हो सकती है। इसलिए ज्यादा देर धूप में रहने से बचें और हाइड्रेशन पर ध्यान दें।

Uploaded image

क्या हैं उपाय?

मंगल को शुभ बनाए रखने और इसके सकारात्मक फल पाने के लिए कुछ आसान उपाय करें -

Advertisement
  • गाय को हरा चारा खिलाएं - इससे मंगल और बुध दोनों ग्रह प्रसन्न होते हैं।
  • पौधों में नियमित पानी डालें - यह आपकी ऊर्जा को स्थिर रखेगा और ग्रहों का संतुलन बढ़ाएगा।
  • मंगलवार के दिन लाल वस्त्र या लाल फल दान करें।
Uploaded image

इन दिनों आपको प्रकृति से मेल-जोल बढ़ाना चाहिए। इससे आप अच्छा महसूस करेंगे और नकारात्मक ऊर्जा भी आपके आस-पास से हट जाएगी। साथ ही, आपको स्ट्रेस से भी काफी राहत मिल सकती है।


मिथुन राशि वालों के लिए यह समय आत्मविश्वास और प्रगति से भरा रहेगा। मेहनत का फल जरूर मिलेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बस अपनी दिनचर्या में संतुलन और सेहत का ध्यान रखें, बाकी मंगल की कृपा से किस्मत आपका साथ देगी।

Advertisement

यह जरूर पढ़ें: Mangal Gochar 2025: मंगल करने जा रहा है स्वंय की राशि वृश्चिक में गोचर, जानें किन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा राजयोग

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 21:54 IST