अपडेटेड 26 October 2025 at 23:11 IST

Mangal Gochar 2025: मंगल करने जा रहा है स्वंय की राशि वृश्चिक में गोचर, जानें किन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा राजयोग

मंगल ग्रह का अपनी स्वंय की राशि में गोचर बेहद शुभ माना जाता है। इसके गोचर से जीवन में रुचक राजयोग बनने की संभावना है।

zodiac signs
zodiac signs | Image: Freepik

27 अक्टूबर 2025 का दिन ज्योतिष के अनुसार बेहद खास रहने वाला है। इस दिन मंगल ग्रह अपनी स्वयं की राशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहा है। मंगल का अपनी ही राशि में प्रवेश करना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि इससे बनता है एक शक्तिशाली “रूचक राजयोग” बनता है, जो पंचमहापुरुष योगों में से एक है। ज्योतिष सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, आइये जानते हैं क्या है पूरी जानकारी-

क्या है रूचक राजयोग?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब मंगल ग्रह अपनी ही राशि मेष या वृश्चिक में स्थित होता है, तब यह योग बनता है।
इस योग का अर्थ है “संकल्प मात्र कार्य सिद्धर्ते”, यानी आप जो भी ठान लेंगे, उसे पूरा करने की शक्ति खुद ब्रह्मांड आपको देगा।

यह समय आपकी मेहनत के फल पाने का होगा, जो काम लंबे समय से अटके हुए हैं, वे अब पूरे होंगे और जीवन में सफलता की राह खुल जाएगी। इसके अलावा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा।

मंगल के वृश्चिक में गोचर से मिलने वाले फायदे

  • प्रॉपर्टी और भूमि से लाभ - जो लोग प्रॉपर्टी में निवेश कर रहे हैं, उन्हें बड़ा मुनाफा मिल सकता है।
  • इन्वेस्टमेंट में ग्रोथ - पुरानी योजनाओं से अचानक लाभ मिलने की संभावना है।
  • करियर और बिजनेस में तरक्की - नौकरी या व्यापार में बड़ा प्रमोशन या सफलता मिल सकती है।
  • आत्मविश्वास में वृद्धि - निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी और कठिन परिस्थितियों से निपटने की ताकत मिलेगी।

इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत

Uploaded image

कन्या राशि (Virgo)

मंगल का यह गोचर आपके कामकाजी जीवन में नई ऊर्जा लेकर आएगा। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के योग बन रहे हैं। बिजनेस में भी नए अवसर मिल सकते हैं। पुराने प्रोजेक्ट्स से लाभ हो सकता है।

Advertisement

मकर राशि (Capricorn)

मंगल का वृश्चिक गोचर आपके लिए आर्थिक रूप से बहुत शुभ रहेगा। नई प्रॉपर्टी खरीदने या लंबे समय से रुके पैसों की प्राप्ति होने के संकेत हैं। करियर में बड़ी सफलता संभव है।

कुंभ राशि (Aquarius)

इस समय आपको रूचक राजयोग का सीधा लाभ मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा, और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे और आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी।

Advertisement

27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो रहा यह मंगल गोचर जीवन में नई ऊर्जा, साहस और सफलता लेकर आएगा। खासतौर पर कन्या, मकर और कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय “किस्मत जागने” का होगा। बस एक बात याद रखें कि सही दिशा में मेहनत करें, क्योंकि जब मंगल कृपा करता है, तो हर प्रयास सफलता में बदल जाता है। 


यह जरूर पढ़ें:  सुबह सूरज को कब दें जल, किस मंत्र का करें जाप? ज्योतिष ने बताए 3 उपाय, जिससे सूरज देवता होंगे प्रसन्न; बन जाता है बिगड़ा काम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 26 October 2025 at 23:06 IST