अपडेटेड 21 April 2025 at 16:54 IST
आज रात कुछ बड़ा होने वाला है, 9:09 पर आसमान की तरफ देखकर करें ये काम, एक इच्छा हो सकती है पूरी
Lyrid Meteor Shower 2025: 21 अप्रैल की रात को एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा, ऐसे में जानते हैं कि आज रात 9 बजकर 9 मिनट पर क्या करें?
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

बता दें कि आज यानि 21 अप्रैल की रात को एक ऐसा अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा जो ना केवल ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण है बल्कि विज्ञान में भी बेहद ही खास माना जा रहा है। आज रात आसमान में लिरिड्स मीटिओर शॉवर नाम के उल्कापिंडों की वर्षा नजर आएगी। जी हां, यह एक खगोलीय घटना है जो बेहद सालों के बाद फिर से देखने को मिल रही है। हम कह सकते हैं कि इस खगोलीय घटना का दीदार करना किसी अवसर से कम नहीं है। वैज्ञानिक भी इस घटना को अंतरिक्ष की रोमांचक घटना कह रहे हैं और ज्योतिषाचार्य इस घटना को ब्रह्मांडीय ऊर्जाओ के जागरण का संकेत कह रहे हैं।
ऐसे में ये जानना तो बनता है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा क्या किया जाए, जिससे कि इस खगोलीय घटना का हम भी लाभ उठा सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा क्या करें, जिससे कि हम भी इस खगोलीय घटना का आप लाभ उठा सकते हैं। पढ़ते हैं आगे...
क्या कहता है धर्म शास्त्र
बता दें कि धर्म शास्त्रों में जब कोई तारा टूटता है तो उस वक्त ब्रह्मांड की सभी ऊर्जाएं सक्रिय हो जाती हैं। ऐसे वक्त में अगर कोई प्रार्थना की जाए या इच्छा बोली जाए तो वो पूरी हो जाती है। वहीं आज यानि 21 अप्रैल की रात को ये शक्तियां अपने चरम पर होंगी। यदि आप कोई इच्छा बोलेंगे तो वो पूरी हो सकती है। खासतौर पर 9 बजकर 9 मिनट पर। बता दें कि 2025 को जोड़कर 9 बनता है (2+0+2+5=9) और 9:09 को जोड़कर (9+9=18 = 1+8= 9) बन रहा है ।वहीं 9 अंक को मंगल ग्रह से जोड़ते हैं।
9 बजकर 9 मिनट पर क्या करें?
यदि आप 9:09 पर आसमान की तरफ देखते रहें और अपनी आंखें खुली रखें। हाथ जोड़कर अपनी इच्छा बार-बार बोलें तो वह पूरी हो सकती है। लेकिन आपको वह विश किसी को नहीं बतानी है। ये प्रक्रिया ब्रह्मांड की ऊर्जा को आकर्षित कर आपकी इच्छा को पूरा कर सकती है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 16:45 IST