अपडेटेड 22 December 2025 at 21:50 IST
Love Mulank Weekly 22 to 28 December 2025: पार्टनर से गहरा होगा रिश्ता या बढ़ेगा मन-मुटाव? मूलांक से जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा आपका रिलेशनशिप
Numerology Tips For Couples: यह सप्ताह प्यार को समझने, संवारने और आगे बढ़ाने का है। सही शब्द, सही समय और सच्ची भावना यही आपके रिश्ते को मजबूत बनाएंगे।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

न्यूमरोलॉजी के अनुसार आपका मूलांक आपके स्वभाव और रिश्तों पर गहरा असर डालता है। 22 से 28 दिसंबर 2025 का यह सप्ताह किसी के लिए नई शुरुआत लेकर आ रहा है, तो किसी के लिए रिश्ते को समझने और संभालने का मौका। ऐसे में अंक ज्योतिष विशेषज्ञ और आध्यात्मिक परामर्शदाता एवं उपचारक डॉ. मधु कोटिया ने बताया की इस हफ्ते में आपका रिलेशनशिप कैसा रहने वाला है। तो आइए जानते हैं, इस हफ्ते लव लाइफ में आपके लिए क्या खास है।
मूलांक 1
इस हफ्ते पार्टनर के साथ रिश्ते गहरे होंगे। हफ्ते की शुरुआत में अगर आप पहल करते हैं, तो सामने वाला भी दिलचस्पी दिखाएगा। बीच हफ्ते में पार्टनर का कन्फ्यूज व्यवहार आपको परेशान कर सकता है, लेकिन शांति से एक सच्ची बात कहना रिश्ते को संभाल लेगा। सिंगल हैं तो जिस इंसान को बार-बार सोचते हैं, उसे एक साफ मैसेज भेजें।
मूलांक 2
आपकी नरमी और समझदारी इस हफ्ते रिश्ते को मजबूत बनाएगी। सुनना सीखेंगे, तो सामने वाला खुद को खास महसूस करेगा। थोड़ी सी गलतफहमी मिडवीक आ सकती है, लेकिन प्यार से बात करने पर सब सुलझ जाएगा। तारीफ वाला छोटा सा मैसेज रिश्ते में मिठास घोल देगा।
मूलांक 3
इस हफ्ते फ्लर्ट और मस्ती लौटेगी। आपकी बातों और हंसी में आकर्षण रहेगा। कोशिश करें कि एक ही इंसान पर ध्यान दें, ज्यादा बिखराव नुकसान कर सकता है। कपल्स के लिए साथ हंसने का समय जरूरी है। बातचीत के अंत में अगली मुलाकात की साफ प्लानिंग करें।
Advertisement
मूलांक 4
भरोसा और स्थिरता इस हफ्ते आपकी ताकत बनेगी। समय पर पहुंचना और वादा निभाना रिश्ते को गहरा करेगा। कोई जरूरी बातचीत (प्लान, जिम्मेदारी) रोमांस को कम नहीं, बल्कि बढ़ाएगी। “हमें बात करनी है” की जगह कहें - “शांति से समझने के लिए थोड़ा समय निकालें?” ऐसे शब्द आपके रिश्तों को मजबूत बनाएंगे।
मूलांक 5
मस्ती और आजादी का मूड रहेगा। अचानक कॉफी प्लान या छोटी ट्रिप प्यार को ताजा कर देगी। बस ज्यादा मैसेज से बचें, थोड़ा स्पेस भी जरूरी है। मस्ती करने के साथ-साथ एक साफ सीमा तय जरूर करें।
Advertisement
मूलांक 6
दिल से लिए गए फैसले इस हफ्ते सही साबित होंगे। ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा त्याग न करें। प्यार के साथ अपनी जरूरतें भी साफ रखें। कपल्स के लिए घर का माहौल और साथ बिताया वक्त रोमांटिक रहेगा। अपनी एक जरूरत सीधे शब्दों में रखें, इशारों में हिंट न दें।
मूलांक 7
इस हफ्ते कम बोलकर ज्यादा महसूस करने का समय है। अकेले वक्त से आपकी एनर्जी बेहतर होगी। गहरी और सच्ची बातचीत रिश्ते को खास बनाएगी। सिंगल लोग कम लेकिन गहरे कनेक्शन चुनें। पार्टनर से सवाल आरोप वाले नहीं, बल्कि समझने वाले करें।
मूलांक 8
प्यार में नेतृत्व और जिम्मेदारी दिखेगी। साफ प्लान और हेल्दी बाउंड्री रिश्ते में सम्मान बढ़ाएगी। काम और प्यार में संतुलन जरूरी है। पार्टनर की खूबियों की खुलकर तारीफ करें।
मूलांक 9
भावनाएं इस हफ्ते गहरी रहेंगी। पुराने जख्म या अधूरी बातें खत्म करने का समय है। सच्चाई से कही गई बात रिश्ते को नया मोड़ दे सकती है। जो बात कहने से डरते हैं, उसे प्यार से कह दें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 21:50 IST