अपडेटेड 11 January 2026 at 13:51 IST
Lord Shiva Abhishek: सोमवार के दिन इस विधि से करें शिवलिंग का अभिषेक, जानें सही नियम
Lord Shiva Abhishek: सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। अब ऐसे में इस दिन शिवलिंग का अभिषेक किस विधि से करें और सही नियम क्या है? इसके बारे में जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Lord Shiva Abhishek | Image:
Freepik
Lord Shiva Abhishek: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित माना गया है। शिव पुराण के अनुसार, भोलेनाथ अत्यंत भोले हैं और मात्र एक लोटा जल अर्पित करने से भी प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन यदि सोमवार के दिन विधि-विधान और सही नियमों के साथ शिवलिंग का अभिषेक किया जाए, तो जातक की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं।
अब ऐसे में सोमवार के दिन शिवलिंग का अभिषेक किस विधि से करें और सही नियम क्या है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- शुद्ध जल
- गाय का कच्चा दूध
- दही, शहद और घी
- शक्कर या गुड़
- चंदन का पेस्ट
- बेलपत्र, धतूरा, और भांग
- अक्षत
- फूल
शिवलिंग का अभिषेक किस विधि से करें?
- अभिषेक करते समय आपका मुख हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। शिवलिंग के दक्षिण में बैठकर उत्तर की ओर मुख करना सबसे श्रेष्ठ माना जाता है।
- सबसे पहले अपने ऊपर जल छिड़कें और भगवान गणेश का ध्यान करें, क्योंकि किसी भी पूजा में प्रथम पूज्य गणेश जी ही हैं।
- तांबे के पात्र से जल अर्पित करें। जल की धारा पतली और अटूट होनी चाहिए। जल चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करते रहें।
- जल के बाद दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बारी-बारी या इनका मिश्रण पंचामृत बनाकर शिवलिंग पर अर्पित करें।
- पंचामृत के बाद शिवलिंग को फिर से शुद्ध जल या गंगाजल से स्नान कराएं ताकि वे पूरी तरह स्वच्छ हो जाएं।
- अब महादेव को चंदन का तिलक लगाएं। अक्षत, बेलपत्र उल्टा करके, धतूरा और फूल अर्पित करें। ध्यान रहे कि बेलपत्र कटा-फटा न हो।
- अंत में धूप और घी का दीपक जलाकर महादेव की आरती करें और अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 13:51 IST