अपडेटेड 28 June 2025 at 18:33 IST

शरीर पर गिरी छिपकली तो खुल जाएगी किस्मत की चाभी, होगी धन की प्राप्ति और बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Lizard Falling On Body: शकुन विद्या के अनुसार छिपकली का गिरना आपके लिए शुभ साबित हो सकता है। जानने के लिए आखिर तक जरूर पढ़ें।

lizards hate the most
lizards hate the most | Image: freepik

Lizard Falling On Body Meaning: वैसे तो घर को गंदा करने वाली डरावनी चिपकली किसी को भी पसंद नहीं होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर के अलग-अलग जगहों पर इसके गिरने से आपको तरह-तरह के लाभ मिल सकते हैं। बता दें कि छिपकली का आपके शरीर पर गिरना महज एक इत्तेफाक नहीं होता है बल्कि शकुन विद्या के अनुसार यह बेहद शुभ माना जाता है। 
बता दें कि जीवन में ज्योतिष विद्या का महत्व अधिक होता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि पूरी तरह से सच हो जाए। ज्योतिष विद्या महज एक अंदाजा होती है। तो चलिए जानते हैं कि छिपकली का आपके शरीर पर गिरना कैसे खोलेगा आपकी किस्मत की चाभी?

छिपकली का आपके हाथों पर गिरना

अगर छिपकली किसी व्यक्ति के बाएं बाजू पर गिर जाती है, तो यह बेहद अच्छा संकेत साबित हो सकता है। इन्हें अचानक कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है या कोई शुभ समाचार भी अचानक मिलने की संभावना है।

छिपकली का गले पर गिरना

यह काफी डरावना साबित हो सकता है, लेकिन अगर आपकी गर्दन के बीच में छिपकली गिर जाती है तो सामाजिक तौर पर उस व्यक्ति को बेहद मान-सम्मान मिलता है। वहीं अगर वह नौकरी करता है तो प्रोमोशन भी मिल सकता है।

छिपकली का सिर पर गिरना

Uploaded image

छिपकली अगर आपके सिर पर गिर गई है तो आपके जीवन में चांदी ही चांदी हो सकती है। बता दें कि इसका मतलब यह है कि आपको राजयोग प्राप्त हुआ है। इस व्यक्ति के जीवन में न केवल धन-दौलत मिलने की संभावना है बल्कि सामाज में इन्हें अच्छा सम्मान भी प्राप्त हो सकता है।

Advertisement

छिपकली का आपके घुटनों पर गिर जाना 

अगर आपके घुटनों पर छिपकली गिर जाती है तो इसका मतलब है कि माँ लक्ष्मी आपसे अधिक प्रसंन्न हैं। आपके जीवन में सुख-समृद्धि तो बनी ही रहेगी परंतु आपको धन की प्राप्ति भी हो सकती है।

इसी तरह की अन्य टिप्स जानने के लिए आप रिपब्लिक भारत को पढ़ें।

Advertisement

यह भी पढ़ें: इस मूलांक के लड़के-लड़कियों का प्यार नहीं चढ़ता परवान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 18:33 IST