Published 08:45 IST, October 19th 2024
Karwa Chauth: करवा चौथ व्रत कथा से पहले जरूर पढ़ें इस भगवान की कथा
Karwa Chauth 2024 Vrat Katha: करवा चौथ की व्रत कथा से पहले व्यक्ति को गणेश जी की व्रत कथा जरूर पढ़नी चाहिए। इस लेख के माध्यम से पढ़ें ये कथा...
Karwa Chauth 2024 Vrat Katha: करवा चौथ के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है और उन्हें प्रसन्न किया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं और शाम के वक्त कथा पढ़ कर अपने व्रत का पारण भी करती हैं। करवा चौथ की व्रत कथा से पहले भगवान गणेश की व्रत कथा पढ़ना जरूरी है। जी हां भगवान गणेश को प्रथम देवता कहा जाता है। ऐसे में किसी भी पूजा के दौरान सर्वप्रथम उनका आवाहन करना बेहद जरूरी है। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है।
आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप करवा चौथ व्रत कथा से पहले भगवान गणेश जी कौन सी कथा पढ़ें। पढ़ते हैं आगे…
करवा चौथ व्रत कथा से पहले पढ़ें ये कथा
पौराणिक कथा के मुताबिक, एक बार भगवान गणेश बाल रूप धारण कर पृथ्वी पर एक कटोरा दूध और थोड़े से चावल लिए भ्रमण कर रहे थे और बोल रहे थे कि कोई मेरी खीर बना दो, कोई मेरी खीर बना दो। लेकिन सब सामग्री को देखकर मना कर रहे थे। तब एक बुढ़ी अम्मा मान गईं। कहा- ला मेरी तेरी खीर बनाऊं। वे अपने घर से छोटा पतिला लेकर आईं लेकिन भगवान गणेश ने कहा कि इस छोटी कटोरी से कुछ नहीं होगा आप सबसे बड़ा कटोरा लेकर आओ। तब बूढ़ी अम्मा ने ऐसा ही किया। वो सबसे बड़ा कटोरा भगवान गणेश के पास लेकर आईं। भगवान गणेश ने उसमें अपने दूध और चावलों को डाल दिया। चावल और दूध को गैस पर चढ़ा दिया और खीर बनाने को रखी। खीर बनने के बाद बूढ़ी अममा ने भगवान गणेश का भोग लगाया। जैसे ही भगवान गणेश का भोग लगा वैसे ही उस बच्चे का भी पेट भर गया। बूढ़ी अम्मी ने बालक को खीर दी तो बालक ने कहा मेरा तो पेट भर गया आप ये खीर पूरे गांव में बांट दो। तब बूढ़ी अम्मी ने ऐसा ही किया उन्होंने खीर पूरे गांव को खिलाईं। बूढ़ी अम्मा को भगवान गणेश ने आशार्वाद भी दिया।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 08:45 IST, October 19th 2024