sb.scorecardresearch

Published 23:49 IST, October 19th 2024

Karwa Chauth 2024: पहली बार रखने जा रही हैं करवा चौथ व्रत? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

अगर आप Karwa Chauth Vrat पहली बार रखने जा रही हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा नहीं तो आपका व्रत पूरा नहीं माना जाएगा।

Karwa Chauth
करवा चौथ व्रत नियम? | Image: Freepik

Pehali Baar Karwa Chauth Vrat Kaise Kare: करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है। हर सार यह कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार यह कल यानी रविवार 20 अक्टूबर, 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पारण करती है, लेकिन अगर आप यह व्रत पहली बार रखने जा रही हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा नहीं तो आपका व्रत पूरा नहीं माना जाएगा। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं, जो आपके पहले करवा चौथ के व्रत (Karwa Chauth Vrat Niyam) को अधूर कर सकती हैं।

ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ व्रत (Karwa Chauth Vrat) के बारे में भगवान कृष्ण ने द्रौपदी को बताया था और भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया था। इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है और वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है। हालांकि इस व्रत को करने वाली महिलाओं को कुछ बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है, जो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

करवा चौथ के दिन इन बातों का रखें खास ध्यान, नहीं तो व्रत रह जाएगा अधूरा (Karwa Chauth 2024)

सूर्योदय से पहले खाएं सरगी
अगर आप पहली बार करवा चौथ (Karwa Chauth 2024) का व्रत रखने जा रही हैं, तो ध्यान रहे कि सूर्योदय से पहले सरगी खाएं, क्योंकि सूर्योदय के बाद करवा चौथ का व्रत शुरू हो जाता है ऐसे में सुबह 4 बजे से पहले ही सरगी खा लेना चाहिए नहीं तो व्रत भंग हो जाता है।

सोलह श्रृंगार करना न भूलें
इस दिन सुहागिन महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व माना जाता है। इसमें बिंदी, काजल, चूड़ियां, नाथ, अंगूठी, कंगन, कर्वेय, हार, मेहंदी, मंगलसूत्र, बिच्छू, सिंदूर, पायल, आभूषण और फूल आदि शामिल हैं। ये सभी श्रृंगार एक सुहागिन महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। सोलह श्रृंगार करने के बाद ही सुहागिन महिला को पूजा करना चाहिए।

सफेद और काले कपड़े न पहनें
फैशन के दौर में लोग हर तरह के कपड़े पहन लेते हैं, लेकिन परंपरा के मुताबिक पूजा-पाठ में केवल शुभ रंगों के कपड़े पहनने का ही रिवाज है। ऐसे में करवा चौथ के दिन पहने जाने वाले कपड़ों लाल, पीला, हरा, गुलाबी और नारंगी होना चाहिए, क्योंकि ये शुभ रंग माने जाते हैं। करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन काला और सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए।

कथा सुनें
करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat Katha) के दिन व्रती महिलाओं को करवा माता की कथा जरूरी सुननी चाहिए। हिंदू धर्म में कोई भी पूजा-पाठ बिना कथा के अधूरा माना जाता है। पौराणिक मान्यता के मुताबिक व्रत को सफल बनाने के लिए कथा-वचन जरूर सुनें और पति की लंबी आयु की कामना करें।

यह भी पढ़ें… Karva Chauth के बाद करवा का क्या करें? जान लें नियम, नहीं तो झेलना पड़ सकता है मां गौरी का प्रकोप

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 23:49 IST, October 19th 2024