अपडेटेड 1 April 2025 at 15:48 IST
Kamada Ekadashi kab hai 2025: 7 या 8 अप्रैल... कब है कामदा एकादशी? सभी कामनाएं होंगी पूरी
kamada ekadashi kab hai: लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि इस साल कामदा एकादशी कब मनाई जाएगी। जानते हैं इसके बारे में...
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

kamada ekadashi kab hai 2025: बता दें कि हिंदू धर्म में एकादशियां बहुत ही महत्वपूर्ण और जरूरी होती हैं। ऐसे में ये साल में 24 बार और महीने में दो बार मनाई जाती हैं एक कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। हालांकि इस बार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी मनाई जाएगी। इस एकादशी को कामदा एकादशी कहते हैं। यह एकादशी बेहद जरूरी होती है। इस एकादशी पर व्रत करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि कामदा एकादशी कब है और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।
आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कामदा एकादशी कब मनाई जाएगी। पढ़ते हैं आगे...
कब है कामदा एकादशी?
बता दें कि कामदा एकादशी चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कहते हैं। इसकी शुरुआत इस साल 7 अप्रैल दिन सोमवार को हो रही है। वहीं समय की बात करें तो यह रात 8:00 बजे से आ रही है। वहीं इसका समापन 8 अप्रैल दिन मंगलवार को रात 9:13 पर हो रहा है। ऐसे में उदयातिथि की मानें तो कामदा एकादशी 8 अप्रैल को मनाई जा रही है। ऐसे में जो लोग एकादशी का व्रत रखना चाहते हैं वह 8 अप्रैल को एकादशी का व्रत रख सकते हैं।
कामदा एकादशी का महत्व
बता दें कि कामदा एकादशी ब्रह्म हत्या और अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति दिलाने के लिए होती है। हालांकि हर एकादशी बेहद जरूरी है। पर ये एकादशी हर पापों से मुक्ति दिला सकता है। ऐसे में जो लोग इसका व्रत को रखते हैं वे सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं। इसके अलावा इस कामदा एकादशी का व्रत रखने से वाजपेय यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 1 April 2025 at 15:48 IST