अपडेटेड 27 June 2024 at 17:41 IST

Sawan 2024: इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानें कब रखा जाएगा पहला सोमवार व्रत?

शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास और पवित्र होता है। आइए जानते हैं सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है और पहला सोमवार किस तारीख को पड़ेगा।

shiv ji
कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना | Image: Pixabay

Kab Se Shuru Ho Raha Hai Sawan Ka Mahina: हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत ही खास और पवित्र माना गया है। यह पूरा माह देवों के देव महादेव को समर्पित किया गया है। मान्यता है कि महीना भगवान शंकर को अतिप्रिय है और इसमें पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलता है। यही वजह है कि हर साल शिव भक्तों को इस महीने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है।

दरअसल सावन महीने में कांवड़ यात्रा निकालने की भी परंपरा है। इस दौरान शिव भक्त जिन्हें कांवड़िए के नाम से जाना जाता है। वह तीर्थस्थालों से गंगाजल भरकर पैदल यात्रा करते हैं और शिव मंदिरों में पहुंचकर उसी गंगाजल से जलाभिषेक करते हैं। कहते हैं कि ऐसा करने पर शिव जी की विशेष कृपा बरसती है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल सावन का महीना कब से शुरू हो रहा है और इस पहला सोमवार व्रत कब रखा जाएगा।

इस साल कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना?

हिंदू पंचांग के मुताबिक सावन महीने के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 जुलाई दिन रविवार की दोपहर 3 बजकर 46 मिनट से शुरू होगी, जो 22 जुलाई दिन सोमवार की दोपहर 1 बजकर 11 मिनट तक रहेगीष ऐसे में उदयातिथि के मुताबिक सावन का महीना 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू होगा और इसका समापन 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार पर होगा।

किस तारीख को रखा जाएगा सावन का पहला सोमवार व्रत

इस साल सावन महीने की शुरूआत ही सोमवार से हो रही है। ऐसे में सावन के सोमवार का पहला व्रत 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को रखा जाएगा। वहीं इस साल सावन महीने में पूरे 5 सोमवार पड़ेंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… मंगलवार को करें पारिजात के फूलों के ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति और रिश्तों की लग जाएगी लाइन!

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 17:34 IST