अपडेटेड 26 June 2024 at 15:36 IST

मंगलवार को करें पारिजात के फूलों के ये उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति और रिश्तों की लग जाएगी लाइन!

मां लक्ष्मी का बेहद प्रिय फूल पारिजात न सिर्फ पूजा पाठ में इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि इसे किए जाने वाले कुछ आपकी किस्मत खोल सकते हैं।

Parijat Phoolo Ke Upay
पारिजात के फूलों के उपाय | Image: Shutterstock

Parijat Phoolo Ke Upay: तुलसी, शमी और नीम के साथ-साथ हिंदू धर्म में कई और भी पौधे ऐसे हैं, जो पूजनीय और बेहद पवित्र माने जाते हैं। इन्हीं में से एक मां लक्ष्मी को समर्पित अपराजिता का फूल भी है। हालांकि यह सिर्फ पूजा के ही काम नहीं आते हैं, बल्कि इनसे किए गए कुछ उपाय नौकरी से लेकर शादी तक की समस्याओं को दूर कर सकते हैं।

पारिजात के पौधे को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिस घर में यह पौधा होता है, उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है, लेकिन इस पौधे को घर में लगाते समय सही दिशा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, जिससे घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश हो सके। आइए जानते हैं पारिजात के फूलों से किए जाने वाले उन उपायों के बारे में जिन्हें करके आप अपनी जिंदगी की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

पारिजात के फूलों से करें ये उपाय

धन लाभ के लिए
जिस व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्या रहती हो जैसे की धन का आगमन न होता है या बिना वजह के कामों में पैसा खर्च होता है, तो ऐसे व्यक्ति को पारिजात के 5 फूल लेकर उन्हें अच्छे से सूखा लेना है और फिर एक पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख देना है। यह टोटका आपको मंगलवार के दिन करना है। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

जल्द शादी के लिए
अगर किसी की शादी में देरी हो रही है या फिर रिश्ता बनते-बनते बिगड़ जाता है तो ऐसे व्यक्ति को मंगलवार के दिन नारंगी कपड़े में पारिजात के 7 फूलों के साथ हल्दी की गांठ बांध कर इसे घर के मंदिर में माता गौरी की तस्वीर के सामने रख देना है। ध्यान रखे ही इसे ऐसे स्थान पर रखें जिसमें बाहर से आने वालों की नजर इस पर न पड़े। इस उपाय को करने के साथ ही रोजाना नियमित रूप से आप माता गौरी का नियमित रूप से पूजा भी करें। इस टोटके से जल्द ही शादी के योग बनने लगते हैं।

Advertisement

कर्ज मुक्ति के लिए जड़ से करें उपाय
अगर किसी व्यक्ति का धन बिना वजह खर्च होता है और कर्ज बढ़ता जाता है। लाख कोशिशों के बाद भी इससे छुटकारा नहीं पाता है, तो ऐसे व्यक्ति को इससे निपटने के लिए पारिजात के पौधे की जड़ का छोटा से टुकड़ा लें और इसे घर में जहां पैसे रखे जाते हैं उ जगह पर रख दें। साथ ही आप इसकी जड़ पर्स में भी रख सकते हैं। इस उपाय को अपनाने से आपको जल्द से जल्द कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

अच्छी नौकरी के लिए
अगर कोई व्यक्ति अच्छी नौकरी की तलाश में है, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है। ऐसे में आप मंगलवार के दिन हरसिंगार के फूलों का गुच्छा लाल रंग के कपड़े में लपेटकर घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीर के पास रखें। इस उपाय से जल्द से जल्द अच्छी नौकरी मिल सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Devshayani Ekadashi 2024: कब रखा जाएगा इस साल देवशयनी एकादशी का व्रत, जानें डेट और शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 26 June 2024 at 15:31 IST