Published 20:18 IST, October 12th 2024
Papankusha Ekadashi 2024: 13 या 14 कब रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी का व्रत? नोट करें सही डेट
Papankusha Ekadashi Date: अक्टूबर की पहली एकादशी पापांकुशा दो दिन पड़ रही है, ऐसे में आइए जानते हैं कि इसका व्रत किस दिन रखा जाएगा।
Papankusha Ekadashi 2024 Date: जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु को समर्पित एकादशी ( Ekadashi ) का व्रत बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। साल में पड़ने वाली सभी 24 एकादशियां बेहद खास होती है, लेकिन साल में एक बार आने वाली पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi) का महत्व कई गुना ज्यादा होता है, क्योंकि यह दशहरे (Dussehra) के अगले ही दिन होती है। ऐसे में इस दिन व्रत रखना भी बहुत ही अच्छा होता है, लेकिन इस बार यह दो दिन पड़ रहा है। ऐसे में लोगों के मन में असामंजस्य है कि आखिर यह व्रत कब रखा जाएगा। (Kab Hai Papankusha Ekadashi)
हर साल दशहरे (Dussehra 2024) के अगले दिन यानी आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाने वाला पापांकुशा एकादशी का व्रत (Papankusha Ekadashi Vrat Date) इस बार दो दिन 13 और 14 अक्टूबर को पड़ रहा है। ऐसे में लोगों में कंफ्यूजन है कि यह व्रत किस दिन रखा जाएगा। तो चलिए आपकी इस दुविधा का हल करते हुए बताते हैं कि इस बार भगवान विष्णु को समर्पित यह खास व्रत कब रखा जाएगा।
कब रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी का व्रत? (Kab Hai Papankusha Ekadashi 2024)
पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी (Papankusha Ekadashi Date) तिथि की शुरुआत रविवार 13 अक्टूबर 2024, की सुबह 9 बजकर 8 मिनट से होगा, जिसका समापन सोमवार 14 अक्टूबर 2024, की सुबह 6 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में पापांकुशा एकादशी का व्रत 13 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को रखा जाएगा और अगले दिन यानी सोमवार 14 अक्टूबर 2024, को 1 बजकर 16 मिनट से लेकर 3 बजकर 34 मिनट तक व्रत का पारण करने का शुभ मुहूर्त है।
पापांकुशा एकादशी पर पूजा के शुभ मुहूर्त (Papankusha Ekadashi Shubh Muhurat)
पापांकुशा एकादशी (Papankusha Ekadashi Puja Muhurat) पर पूजा के लिए आपको 4 शुभ मुहूर्त मिलेंगे।
पहला शुभ मुहूर्त- ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 41 मिनट से 5 बजकर 31 मिनट तक है।
दूसरा शुभ मुहूर्त- विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 2 मिनट से 2 बजकर 49 मिनट तक है।
तीसरा शुभ मुहूर्त- गोधूलि मुहूर्त- शाम 5 बजकर 53 मिनट से 6 बजकर 18 मिनट तक है।
चौथा शुभ मुहूर्त- निशिता मुहूर्त- रात 11 बजकर 42 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Updated 20:18 IST, October 12th 2024