अपडेटेड 11 November 2025 at 17:58 IST
Kaal Bhairav Ashtami 2025: काल भैरव अष्टमी के दिन करें ये आसान उपाय, करियर से लेकर रिलेशनशिप तक में आई बाधाएं होंगी दूर
Kaal Bhairav Ashtami Ke Upay: 12 नवंबर 2025 को आने वाली काल भैरव अष्टमी आत्मिक शुद्धि और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने का सुनहरा अवसर है। अगर आप इन तीन आसान उपायों को श्रद्धा और विश्वास से करेंगे, तो आपके जीवन से हर तरह की रुकावट, चाहे वह करियर, बिजनेस, या रिलेशनशिप में हो सभी दूर हो जाएंगी।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Kaal Bhairav Ashtami Kab Hai: हर साल काल भैरव अष्टमी का दिन भगवान भैरव की पूजा और साधना के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस बार काल भैरव अष्टमी 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को मनाई जाएगी। मान्यता है कि इस दिन किए गए खास उपाय जीवन से नकारात्मकता, बुरी नजर, और हर तरह की रुकावट को खत्म कर देते हैं। चाहे करियर में दिक्कत हो, बिजनेस में रुकावट हो या रिश्तों में तनाव। ये दिन जीवन में नई ऊर्जा और सफलता लेकर आता है। तो आइए ज्योतिष सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार, जानते हैं इस दिन करने वाले तीन आसान लेकिन बेहद प्रभावशाली उपाय, जो आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर कर सकते हैं और खुशहाली लेकर आ सकते हैं।
काले रंग के कपड़े पहनें
काल भैरव जी का रंग काला माना जाता है। इसलिए इस दिन काले रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ होता है। कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान भैरव की कृपा जल्दी प्राप्त होती है और व्यक्ति पर बुरी नजर या नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाता है। पूजा के समय भी कोशिश करें कि आप काले या गहरे रंग के वस्त्र ही धारण करें।
कुत्ते की सेवा करें
कुत्ता भगवान भैरव का वाहन माना गया है। इसलिए इस दिन कुत्ते को रोटी, दूध या बिस्किट खिलाना बहुत पुण्यदायक होता है। मान्यता है कि कुत्ते को भोजन कराने से भगवान भैरव जल्दी प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन से संकट दूर करते हैं। यह उपाय न सिर्फ पुण्य देता है बल्कि घर में सुख-शांति और सकारात्मकता भी बढ़ाता है।
फिटकरी या पीली सरसों और काली मिर्च का उपाय
सबसे फिटकरी, पीली सरसों और काली मिर्च लेकर उसे अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाएं। फिर इस मिश्रण को घर के बाहर फेंक दें। इसके बाद घर के मुख्य दरवाजे पर सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं। अगर आपको लगता है कि जीवन में लगातार रुकावटें आ रही हैं या नकारात्मक ऊर्जा का असर है, तो यह उपाय जरूर करें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करता है और घर में सकारात्मकता लाता है।
Advertisement
इन बातों का रखें ख्याल
- शराब या मांसाहार का सेवन न करें।
- काल भैरव चालीसा या “ॐ कालभैरवाय नमः” मंत्र का जाप करें।
- जरूरतमंदों को भोजन या वस्त्र दान करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 November 2025 at 17:14 IST