अपडेटेड 27 January 2026 at 16:06 IST
Jaya Ekadashi 2026: 28 या 29 जनवरी कब है जया एकादशी? जानें पूजा विधि और महत्व
Jaya Ekadashi 2026 Kab Hai: हिंदू धर्म में जया एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधिवत रूप से करने से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। अब ऐसे में इस साल जया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा? आइए जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Jaya Ekadashi 2026 Kab Hai: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है, और माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने पर व्यक्ति को पिशाच योनी से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साल 2026 में जया एकादशी की तिथि को लेकर कुछ लोगों में असमंजस की स्थिति है कि व्रत 28 जनवरी को रखा जाए या 29 जनवरी को।
आइए विस्तार से जानते हैं कि जया एकादशी का व्रत 28 या 29 जनवरी कब रखा जाएगा? साथ ही पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में जानते हैं।
जया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा?
- एकादशी तिथि का प्रारंभ- 28 जनवरी 2026, शाम 06:15 बजे से।
- एकादशी तिथि का समापन- 29 जनवरी 2026, रात 08:30 बजे तक।
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा कैसे करें?
- एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
- यदि आपके पास लड्डू गोपाल या शालिग्राम जी हैं, तो उन्हें गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराएं।
- भगवान को पीले फूल, पीले फल, अक्षत, और चंदन अर्पित करें। श्री हरि को पीला रंग अत्यंत प्रिय है।
- भगवान विष्णु की पूजा बिना तुलसी दल के अधूरी मानी जाती है। भोग लगाते समय उसमें तुलसी का पत्ता अवश्य रखें।
- पूजा के दौरान 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें और जया एकादशी की व्रत कथा का श्रवण या वाचन करें।
जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का महत्व
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है, लेकिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की 'जया एकादशी' अपने नाम के अनुरूप ही भक्त को हर क्षेत्र में 'जय' यानी विजय दिलाने वाली मानी गई है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो साधक इस दिन पूरी श्रद्धा के साथ भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन्हें न केवल मानसिक शांति मिलती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 16:06 IST