sb.scorecardresearch

Published 17:06 IST, August 26th 2024

Janmashtami Vrat: पहली बार रखा है जन्माष्टमी का व्रत? जान लें कब नहीं पीना चाहिए पानी, क्या है नियम

Janmashtami Vrat Niyam: जन्माष्टमी पर व्रत रखने का विधान है। अगर आपने पहली बार यह व्रत रखा है, जो लें कि पानी कब पीना चाहिए और इसके नियम क्या हैं?

Janmashtami 2024
जन्माष्टमी 2024 | Image: Pixabay

Janmashtami 2024 Vrat Niyam: हिंदू धर्म में बेहद की खास माने जाने वाले जन्माष्टमी त्योहार बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में आज यानी 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को मनाया जा रहा है। इस दिन को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन आधी रात में बाल गोपाल के जन्म के बाद उनकी विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। वहीं इसके पहले सभी कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं। ऐसे में अगर आपने पहली बार जन्माष्टमी पर व्रत रखा है, तो जान लें कि पानी कब पीना चाहिए और इस व्रत के नियम क्या हैं?

धार्मिक मान्यता के मुताबिक जन्माष्टमी के दिन पूरा दिन तो पानी पीने की छूट होती है, लेकिन सूर्यास्त के बाद भगवान कृष्ण के जन्म के समय तक जल ग्रहण करना वर्जित होता है, लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं। दरअसल, भगवान कृष्ण का जन्म रात्रि के समय हुआ था और सूर्यास्त के बाद उनकी पूजा-पाठ की तैयारियां शुरू कर दी जाती है। इस दौरान उनके जन्म तक पानी ग्रहण नहीं किया जाता।

जन्माष्टमी व्रत में किन नियमों का करना चाहिए पालन?

  • जन्माष्टमी के दिन व्रत की शुरुआत सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर करें फिर साफ कपड़े पहनें और व्रत का संकल्प लें।
  • इस दिन आप फलाहार या जलाहार ले सकते हैं।
  • ध्यान रहे कि व्रत के दौरान सात्विक रहें और शाम को पूजा करने से पहले एक बार फिर से स्नान कर लें।
  • जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है और उन्हें नहला धुलाकर नए कपड़े पहनाएं जाते हैं। साथ ही उनका श्रृंगार कर जन्म के बाद उन्हें
  • झूला झूलाने की भी परंपरा है। इसलिए घर के सभी सदस्यों को लड्डू गोपाल को झूला झूलाना चाहिए।
  • जन्माष्टमी के जरूरतमंद को दान दें। इस दिन दान-पुण्य करने से भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है और जातकों पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहती है।
  • जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान कराया जाता है। कहा जाता है कि पूजा के बाद सबसे पहले पंचामृत का ही प्रसाद ग्रहण करना चाहिए।

यह भी पढ़ें… वैवाहिक जीवन में भरना है मिठास या घर में चाहिए खुशियों की बौछार? जन्माष्टमी पर घर ले आएं ये एक चीज

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 17:06 IST, August 26th 2024