sb.scorecardresearch

Published 08:03 IST, August 26th 2024

Janmashtami Special: कहां हुआ था श्री कृष्ण का मुंडन?

क्या आप जानते हैं श्री कृष्ण का मुंडन कहां हुआ था और कौन हैं उनकी कुलदेवी? अगर नहीं तो इस लेख के माध्यम से जानते हैं इसके बारे में…

krishna
कहां हुआ था श्री कृष्ण का मुंडन? | Image: Freepik

Janmashtami Special: बता दें कि हमारे हिंदू धर्म में जब एक बच्चा पैदा होता है तो उसका मुंडन किया जाता है। मुंडन यानी बाल कटवाना। उसके पहले बाल कुलदेवी को चढ़ाए जाते हैं। जी हां जब श्री कृष्ण का जन्म हुआ उस वक्त श्री कृष्ण का भी मुंडन हुआ था और उनके बाल उनकी कुलदेवी को चढ़ाए गए थे। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि श्री कृष्ण का मुंडन कहां हुआ था और उनकी कुलदेवी कौन हैं? 

आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि कान्हा का मुंडन कहां हुआ था और उनकी कुलदेवी कौन मानी जाती हैं। पढ़ते हैं आगे…  

कहां हुआ था श्री कृष्ण का मुंडन? 

बता दें कि श्री कृष्ण के पिताजी यानी नंद बाबा की कुलदेवी महाविद्या देवी थीं। ऐसे में श्री कृष्ण की भी कुलदेवी महाविद्या देवी हुईं। इन्हीं के मन्दिर में कान्हा का मुंडन हुआ था। पुराणों में इसका वर्णन मिलता है। कहते हैं द्वापर युग में नंद बाबा ने श्री कृष्ण का मुंडन महाविद्या देवी के मंदिर में करवाया था। वहीं एक मान्यता यह भी है कि वासुदेव और देवकी ने बलराम व श्री कृष्ण की रक्षा के लिए इस मंदिर में जाकर मन्नत मांगी थी। 

कहां है महाविघा देवी मन्दिर?

बता दें कि मथुरा में चार प्रसिद्ध देवियों के मन्दिर हैं। उन्हीं में से एक महाविद्यालय देवी का मंदिर भी है। कहते हैं कि यह मंदिर 5000 साल पुराना है जो कि मथुरा रेलवे जंक्शन के पास स्थित है और यह कान्हा जन्म भूमि के नजदीक स्थित है। वहीं इस मंदिर को देखकर लगता है कि इनका निर्माण मराठा द्वारा किया गया है। वहीं वहां जाकर पता चलता है कि इस मंदिर में छत्रपति शिवाजी ने भी अपनी हाजिरी लगाई थी। चूंकि ये माता आज भी कई लोगों की कुलदेवी हैं ऐसे में भक्तों की लंबी लाइन यहां लगी रहती है।

ये भी पढ़ें - Chanakya Niti: ये 3 चीजें देती हैं दो पल की खुशी, फिर रह जाता है अफसोस

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Updated 08:04 IST, August 26th 2024