अपडेटेड 10 September 2024 at 23:45 IST
पति-पत्नी के बीच बढ़ाना हो प्यार या मनचाहे जीवनसाथी को पाने की हो कामना, राधा अष्टमी पर करें ये उपाय
Radha Ashtami 2024: राधा अष्टमी के दिन सिर्फ पूजा-पाठ ही नहीं बल्कि इस दिन किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में प्यार और मनचाहे वर की कामना को पूरा कर सकते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Radha Ashtami Upay: हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन घरों से लेकर मंदिरों तक में राधा रानी (Radha Rani) की विधिवत पूजा अर्चना तो की ही जाती है, साथ ही इस दिन व्रत रखने का भी विधान है। जिस तरह से जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ठीक उसी तरह से राधा अष्टमी (Radha Ashtami) की धूम भी खूब देखने को मिलती है। हालांकि इस दिन सिर्फ पूजा-अर्चना ही नहीं बल्कि कुछ उपायों को करना भी बहुत ही फायदेमंद होता है। यह उपाय आपके जीवन में न सिर्फ प्यार बल्कि मनचाहे जीवन साथी की कामना को भी पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि राधा अष्टमी पर कौन से उपाय (Radha Ashtami Upay) आपको आपका प्यार दिला सकते हैं।
हर साल भादो माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2024) का पर्व इस साल 11 सिंतबर 2024 दिन बुधवार को मनाया जाने वाला है। इस दिन राधा रानी (Radha Rani) की विशेष रूप से पूजा की जाती है। वहीं अगर कुछ उपाय कर लिए जाएं तो मनचाहा वरदान भी मिल सकता है। साथ ही भगवान श्री कृष्ण (Sri krishna) की कृपा भी बरसती है। तो चलिए उन उपायों के बारे में जानते हैं।
राधा अष्टमी पर मनचाहे वरदान के लिए करें ये उपाय (Radha Ashtami Upay)
शीघ्र विवाह के लिए (Marriage)
अगर किसी लड़की की शादी में रुकावट आ रही हो या बार-बार रिश्ता पक्का होते-होते टूट जाता है, तो ऐसी लड़कियों को राधाष्टमी (Radha Ashtami) के दिन देवी राधा को गुलाब का फूल अर्पित करना चाहिए और फिर ऊं ह्रीं श्री राधिकायै नम: मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने पर शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
मनचाहा जीवनसाथी पाने की कामना (Life Partner)
अगर कोई लड़का या लड़की अपनी पसंद की शादी की इच्छा रखते हैं, लेकिन इसमें किसी न किसी तरह की बाधा आ रही है, तो वह राधा अष्टमी के दिन भोजपत्र पर चंदन की स्याही से अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम लिखें और फिर उसे राधा-कृष्ण के मंदिर (Radha Krishna Mandir) में अर्पित कर दें। कहते हैं ऐसा करने से मनचाहे जीवनसाथी की कामना जल्द ही पूर्ण होती है।
Advertisement
पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए (Husband Wife)
राधाष्टमी (Radha Ashtami) पर राधा-रानी और श्रीकृष्ण को मालपुए या रबड़ी का भोग जरुर लगाना चाहिए। मान्यता है ऐसा करने पर व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में मिठास बढ़ती है और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
सुख-समृद्धि और सौभाग्य के लिए
राधाष्टमी (Radha Ashtami) के दिन स्त्रियां खासकर राधा रानी को कुमकुम, हल्दी, अक्षत और वैजयंती का फूल चढ़ाएं। ये उपाय सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करता है।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 10 September 2024 at 23:45 IST