अपडेटेड 3 August 2024 at 18:51 IST
Hariyali Teej Niyam: पहली बार रखने जा रही हैं हरियाली तीज का व्रत? इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आप पहली बार हरियाली तीज का व्रत करने जा रही हैं, तो इसके नियमों के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। क्योंकि यह सुहागिनों के लिए बेहद खास व्रत है।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Hariyali Teej Vrat 2024 Pujan Niyam: सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास और महत्वपूर्ण माना जाने वाला हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) बहुत ही पावन और फलदायी माना जाता है। इस व्रत में माता पार्वती और भगवान शंकर की साथ में विधिवत पूजा अर्चना की जाती हैं। मान्यता है कि इससे सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, लेकिन अगर कोई महिला यह व्रत पहली बार रखने जा रही हैं, तो उसे इस व्रत के नियमों (Vrat Niyam) के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।
हरियाली तीज व्रत नियमों (Hariyali Teej Vrat Niyam) के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि इस साल यह व्रत कब रखा जाएगा। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाने वाला यह हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) इस साल 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा। अगर आप भी यह व्रत रखने जा रही हैं, तो इससे जुड़े नियमों के बारे में जरूर जान लें।
नव विवाहित महिलाएं कैसे करें हरियाली तीज (Hariyali Teej Puja) की पूजा?
अगर कोई महिला पहली बार हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat 2024) रख रही है, तो उन्हें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर पवित्र स्नान करना करें। इसके बाद हरे रंग के कपड़े पहनें और फिर 16 श्रृंगार करें। इसके बाद पूजा के लिए एक चौकी स्थापित करें फिर उसपर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा को स्थापित करके विधिवत पूजा अर्चना करें।
हरियाली तीज पूजा का नियम (Hariyali Teej Puja Niyam)
हरियाली तीज व्रत (Hariyali Teej) रखने वाली महिलाओं को कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। इस दिन व्रत रखने वाली महिला हरियाली तीज व्रत का पाठ जरूर करें या सुनें। आरती के साथ पूजा का समापन करें और फिर बड़ों का आशीर्वाद लें। इस दिन किसी भी तरह की तामसिक चीजों का सेवन न करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 3 August 2024 at 18:51 IST