अपडेटेड 27 July 2024 at 16:47 IST
Hariyali Teej Date: 6 या 7 अगस्त कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
सुहागिन से लेकर कुंवारी कन्याओं तक के लिए हरियाली तीज (Hariyali Teej) का बहुत ही खास महत्व होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल यह कब है?
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Kab Rakha Jayega Hariyali Teej Ka Vrat: सावन का महीना बहुत ही खास होता है, क्योंकि इस माह में कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार पड़ते हैं। इसी में से एक हरियाली तीज (Hariyali Teej) भी है, जो सुहागिन महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि कुंवारी लड़कियों के लिए भी बेहद खास होता है। हालांकि इस बार इसकी डेट (Hariyali Teej Date) को लेकर लोगों में कंफ्यूजन भी है, क्योंकि यह दो दिन पड़ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat Date) कब रखा जाएगा?
हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाने वाला हरियाली तीज का व्रत (Hariyali Teej Vrat) सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत ही खास होता है। जहां महिलाएं इस व्रत को अखंड सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए रखती हैं, वहीं कुंवारी लड़कियां इस व्रत को विवाह में आ रही परेशानी से छुटकारा पाने के साथ मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए रखती हैं। इस व्रत में शिव के साथ माता पार्वती की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। आइए जानते हैं कि इस साल हरियाली तीज का व्रत कब रखा जाएगा।
कब रखा जाएगा हरियाली तीज का व्रत 2024 (Kab Hai Hariyali Teej)
हरियाली तीज का व्रत हर साल भगवान शिव के प्रिय माह सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है। इस साल यह तिथि 6 अगस्त मंगलवार की शाम 7 बजकर 42 मिनट पर शुरू होगी, जो 7 अगस्त 2024 दिन बुधवार की रात 10 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।
हरियाली तीज पर पूजा का शुभ मुहूर्त? (Hariyali Teej Puja Shubh Muhurat)
- हरियाली तीज पर पूजा का पहला शुभ मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा, जो सुबह 9 बजकर 6 मिनट तक रहेगा।
- दूसरा शुभ मुहूर्त- सुबह 10 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर के 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।
- तीसरा शुभ मुहूर्त- शाम 5 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा, दो 7 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 July 2024 at 16:47 IST