अपडेटेड 27 July 2024 at 15:54 IST

Sawan Upay: शादी में बार-बार आ रही है बाधा? सावन सोमवार के ये उपाय दूर करेंगे हर अड़चन

अगर आपकी शादी में बार-बार अड़चन आ रही है, तो सावन के सोमवार को आप पूजा-पाठ के साथ उपाय करें। इससे सारी अड़चनें दूर होंगी।

Shiv ji
सावन सोमवार के उपाय | Image: Freepik

Sawan Somwar Upay: इन दिनों सावन का महीना चल रहा है। शिव जी को समर्पित इस पूरे माह में शिवालयों से लेकर घर, गली और रोड़ तक हर तरफ शिव भक्तों की धूम देखने को मिलती है। सावन के महीने में देवों के देव महादेव की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। वहीं शास्त्रों में इस महीने के लिए कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से शादी से लेकर धन से जुड़ी व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं दूर हो सकती है।  

देवों के देव महादेव को समर्पित सावन महीने का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 को है। इस दिन लोग शिव जी की विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत भी रखते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ उपाय करते हैं तो आप पर शिव जी की कृपा तो मिलती ही है साथ ही आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होती है और धन प्राप्ति होती है। वहीं अगर किसी व्यक्ति की शादी में बार-बार बाधाएं आ रही हो, तो सोमवार के एक उपाय से शादी से जुड़ी अड़चन दूर हो सकती है।

सावन सोमवार का उपाय

मनोकामना पूरी करने के लिए
अगर आपकी कोई मनोकामना है और आप चाहते हैं कि वो पूरी हो जाए तो ऐसे में आपको सोमवार के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र पर सफेद चंदन से 'ऊं नम: शिवाय' लिखकर अर्पित करना होगा। कहा जाता है कि ऐसा करने पर आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है।

बीमारियों से मुक्ति पाने के लिए
सावन के सोमवार के दिन पानी में दूध और काले तिल डालकर शिवलिंग पर अभिषेक करने से सारी बीमारियां दूर होती हैं।

Advertisement

आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए
अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो इसके लिए आप महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने पर धन संबंधी समस्याएं दूर होती है।

शिव जी की कृपा पाने के लिए
अगर आप भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं, तो वे प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं।

Advertisement

शादी में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए
अगर आपकी शादी में रुकावट आ रही है तो ऐसे में आप सावन के सोमवार को शिवलिंग पर केसर मिलाकर दूध अर्पित करें। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और शादी में आ रही सभी रुकावटें दूर होती है।

धन प्राप्ति के लिए
सावन के सोमवार को भोलेनाथ को घी और शक्कर का भोग लगाने से व्यक्ति को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और धन की प्राप्ति होती है।

कृपा पाने के लिए
शास्त्रों के मुताबिक सावन के सोमवार को शिवलिंग पर गाय का कच्चा दूध चढ़ाने से महादेव की कृपा व्यक्ति पर हमेशा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें… Tulsi Plant Niyam: ये लोग भूलकर भी न लगाएं तुलसी का पौधा, फायदे की बजाय हो सकता है भारी नुकसान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 27 July 2024 at 15:54 IST