अपडेटेड 20 October 2025 at 10:39 IST

Diwali 2025 Wishes: 'दीपों की झिलमिलाहट और मिठाइयों की मिठास'.! इन खूबसूरत मैसेज से अपनों को दीजिए दिवाली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2025 Wishes: आज सोमवार 20 अक्टूबर को पूरे देश में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर अगर आप भी अपनों को दिवाली की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा शायरी लेकर आए हैं।

Happy diwali 2025 wishes messages quotes shayari
Happy diwali 2025 wishes messages quotes shayari | Image: Meta AI

Diwali 2025 Wishes In Hindi: खुशी, उत्साह, उमंग और रौशनी का महापर्व दिवाली आज यानी 20 अक्टूबर को पूरे देश में ही नहीं. बल्कि विश्व भर में मनाया जा रहा है। दिवाली हिंदू पंचांग के कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस खास मौके पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है, ताकि घर में सुख-समृद्धि से लेकर धन-दौलत की कमी न हो।
दिवाली एक ऐसा त्यौहार होता है, जब हर कोई आपस में खुशियां बांटते रहता है। कोई मिठाई तो कोई एक-दुसरे को प्यारे-प्यारे मैसेज भेजकर खुशियां बांटते हैं। दिवाली के खास मौके पर अगर आप भी अपनों को दिवाली की बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और शायरी लेकर आए हैं, जिन्हें आप भी भेज सकते हैं।


1. मिठास से भरे हर रिश्ते,
खुशियां आएं दिल के करीब।
हर पल रहे मुस्कान,
दिवाली की हार्दिक बधाई!

2. दीपक की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए
दुआ है कि जो चाहो आप, वो खुशी मंजूर हो जाए
आपके घर में लक्ष्मी-गणेश का वास हो
ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो !
दिवाली शुभकामनाएं !

3. लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिले,
घर में सुख-समृद्धि और
खुशियां ही खुशियां रहें।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisement

4. इस दिवाली अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़े हर कदम,
मिटे जीवन से हर दुख और गम
दिवाली का ये पर्व लाए खुशियां हजार
खुशियों से भरे रहे आपके घर-परिवार।
Happy Diwali 2025 !

5. घर-घर हो खुशहाली
हर कोई मनाए दिवाली
गले मिलकर सबको कहो
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Advertisement

6. दीप जलाएं और दिलों को रोशन करें
खुशियों की बरसात हर घर में करें
यह दिवाली सबके जीवन में लाए
अमन, सुख और समृद्धि की छांव।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

7. दीप जलें तो दिलों में उजाला,
हर दिशा में फैले खुशियों का प्याला।
जीवन में सदा हो रौनक निराली,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
यह दिवाली आपके लिए खुशियों की बहार लाए
मां लक्ष्मी की कृपा से आपका घर-बार धन-धान्य से भर जाए !

9. चांद को चांदनी मुबारक
सूरज को रोशनी मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
दिवाली मुबारक !

10. आंगन में रंगोली बनाएं
घर के द्वार पर दीये जलाएं
सुख-समृद्धि आपके घर को आए
आपको दिवाली की शुभकामनाएं !

ये भी पढ़ें: सावधान..! त्योहारों में मिलावटी मिठाई तो नहीं खा रहे? बाजार में मिलने वाली नकली मिठाइयों की ऐसे करें पहचान
 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sahitya Maurya

पब्लिश्ड 20 October 2025 at 10:39 IST