अपडेटेड 9 December 2025 at 16:05 IST

Hanuman Ashtami Upay 2025: हनुमान अष्टमी के दिन जरूर करें ये 4 उपाय, कर्ज से मिलेगा छुटकारा और दूर होगा मंगलदोष

Hanuman Ashtami Upay 2025: हिंदू धर्म में सभी तिथियों का विशेष महत्व है। वहीं 12 दिसंबर को हनुमान अष्टमी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

lord hanuman
lord hanuman | Image: Freepik

Hanuman Ashtami Upay 2025: सनातन धर्म में हर तिथि और हर दिन को महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हनुमान अष्टमी मनाया जाएगा। यह 12 दिसंबर को है। इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा विधिवत रूप से करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि अगर आपको किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर आपकी कुंडली मंगलदोष है तो इस दिन विधिवत रूप से हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। 

अब ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से आपको कर्ज से छुटकारा मिल सकता है और कुंडली में स्थित मंगल की स्थिति भी मजबूत हो सकती है। आइए इस लेख में विस्तार से हनुमान अष्टमी के दिन उपाय करने के बारे में जानते हैं।

कुंडली में मंगल दोष के प्रभाव कम करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो इसके अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हनुमान अष्टमी के दिन हनुमान जी की पूजा जरूर करें और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें। इससे आपके जीवन में आ रही सभी दिक्कतें दूर हो सकती है और मंगल के अशुभ प्रभाव भी दूर हो सकते हैं। आप इस दिन हनुमान जी की चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे आपको उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

कर्ज से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हनुमान अष्टमी के दिन रात को मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने बैठकर घी का दीपक जलाएं और श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें। इससे आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है और जीवन में चल रहे है कलह-क्लेश भी दूर हो सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Goa Nightclub Fire: थाइलैंड के फुकेट में दिखा नाइट क्लब का भगोड़ा मालिक गौरव, आज लूथरा ब्रदर्स को लाया जा सकता है बेंगलुरु

मनोकामना पूर्ति के लिए उपाय

हनुमान अष्टमी से एक दिन पहले आप यानी कि 11 दिसंबर को सवा मीटर लाल कपड़ा लें और उसमें एक नारियल बांध लें। उसके बाद उसे किसी नदी या तालाब में बहा दें और अपनी मनोकामना कहें। इससे आपको लाभ हो सकता है।

Advertisement

रोगदोष से छुटकारा पाने के लिए उपाय

अगर आप बार-बार बीमार पड़ते रहते हैं तो हनुमान अष्टमी के दिन हनुमान जी को एक इलायची चढ़ाएं और फिर हनुमान जी की परिक्रमा लगाएं। इससे आपको लाभ हो सकता है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 9 December 2025 at 16:05 IST