अपडेटेड 11 January 2026 at 13:36 IST
Hans Rajyog 2026: गुरु बृहस्पति बनाएंगे हंस महापुरुष राजयोग, जानें किन राशियों को मिलेगा मनचाहा फल
Guru Gochar 2026: हंस महापुरुष राजयोग जीवन में सौभाग्य, सफलता और समृद्धि लेकर आ सकता है। गुरु बृहस्पति की कृपा से इन राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Guru Gochar 2026 Lucky Zodiac Signs: साल 2026 ज्योतिष के लिहाज से काफी खास रहने वाला है। इस साल कई बड़े ग्रह गोचर करेंगे, जिनसे शुभ योग और राजयोग बनेंगे। इनका असर न सिर्फ व्यक्ति के जीवन पर बल्कि देश-दुनिया पर भी देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि जून 2026 में देवगुरु बृहस्पति अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। गुरु के कर्क राशि में जाने से हंस महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा।
हंस राजयोग को बेहद शुभ माना जाता है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति को धन, पद-प्रतिष्ठा, सम्मान और सफलता मिलती है। ऐसे में इस शक्तिशाली राजयोग से कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं किन राशियों को गुरु बृहस्पति का यह खास आशीर्वाद मिलने वाला है।
तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों के लिए हंस राजयोग बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। यह योग आपकी कर्म भाव में बनेगा, जिससे कामकाज और करियर में तरक्की के योग बनेंगे। नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में सराहना मिलेगी और सीनियर्स का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफा हो सकता है और नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपकी भविष्य की योजनाएं भी मजबूत होंगी और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए हंस राजयोग भाग्य को मजबूत करने वाला रहेगा। यह योग आपकी राशि से नवम भाव में बनेगा, जहां गुरु की स्थिति बहुत शुभ मानी जाती है। इस दौरान किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। साथ ही यह समय आध्यात्मिक उन्नति और व्यक्तिगत विकास के लिए भी अच्छा रहेगा। रचनात्मक कामों, कला और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को खास सफलता मिल सकती है। यात्रा और नए संपर्क आपके लिए नए अवसर खोलेंगे। मानसिक रूप से भी आप खुद को स्थिर और संतुलित महसूस करेंगे।
Advertisement
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए हंस राजयोग आर्थिक रूप से बेहद शुभ साबित हो सकता है। गुरु आपकी राशि से 11वें भाव में गोचर करेंगे, जिससे आय में जबरदस्त बढ़ोतरी के संकेत हैं। इस दौरान आप नए-नए स्रोतों से पैसा कमा सकते हैं। शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी से लाभ के योग बन सकते हैं। आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और करियर में आप नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। व्यापारी वर्ग कोई बड़ी डील फाइनल कर सकता है। साथ ही संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी भी मिल सकती है।
2026 में बनने वाला हंस महापुरुष राजयोग तुला, वृश्चिक और कन्या राशि वालों के लिए सौभाग्य, सफलता और समृद्धि लेकर आ सकता है। गुरु बृहस्पति की कृपा से इन राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।
Advertisement
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 13:36 IST