अपडेटेड 11 January 2026 at 09:36 IST
Lakshmi Narayan Rajyog 2026: शुक्र-बुध की युति से धनिष्ठा नक्षत्र में बनेगा लक्ष्मी नारायण राजयोग, इन राशियों को मिलेगी कामकाज में सफलता
Shukra-Budh Yuti: लक्ष्मी नारायण राजयोग कई लोगों के लिए तरक्की, धन लाभ और खुशियां लेकर आ सकता है। खासकर चार राशियों के जातकों के लिए यह समय नई शुरुआत और सफलता का संकेत दे रहा है।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Lakshmi Narayan Rajyog 2026 In Hindi: जनवरी 2026 का आखिरी दिन ज्योतिष की दृष्टि से बेहद खास होने वाला है। 31 जनवरी 2026 को बुध और शुक्र ग्रह एक साथ धनिष्ठा नक्षत्र में गोचर करेंगे और एक शक्तिशाली योग बनाएंगे। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस दिन बुध ग्रह सुबह 03:27 बजे और शुक्र ग्रह शाम 05:41 बजे श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
ज्योतिष विद्या के अनुसार, जब बुध और शुक्र एक ही राशि या नक्षत्र में मिलते हैं, तो इसे लक्ष्मी नारायण राजयोग कहा जाता है। यह योग धन, सुख, समृद्धि और सफलता देने वाला माना जाता है। धनिष्ठा नक्षत्र में बनने वाला यह राजयोग खासतौर पर चार राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है।
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह समय बहुत शुभ रहेगा। शुक्र और बुध की युति से करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यापार करने वालों को नए सौदे मिलेंगे, जिससे मुनाफा बढ़ेगा। आमदनी में इजाफा होगा और आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए यह योग खुशखबरी लेकर आ सकता है। व्यापार में नए ग्राहक और नए प्रोजेक्ट मिलने के योग हैं। नौकरी करने वालों को ऑफिस में सहयोग मिलेगा और उनके काम की सराहना होगी। पैसों से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और रिश्तों में मधुरता आएगी। इसके अलावा अचानक धन लाभ के भी संकेत हैं।
Advertisement
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए यह समय मेहनत का फल देने वाला रहेगा। वरिष्ठ अधिकारी आपसे खुश रहेंगे और करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। व्यापार में नए अवसर सामने आएंगे और मुनाफा बढ़ेगा। निवेश और साझेदारी से लाभ होने की संभावना है। साथ ही, स्वास्थ्य ठीक रहेगा और मानसिक रूप से आप संतुलित महसूस करेंगे।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग काफी शुभ साबित हो सकता है। इस दौरान व्यवसाय में बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। नौकरी में तरक्की या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन में स्थिरता आएगी। यात्रा से लाभ होगा और समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके अलावा परिवार और दोस्तों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे।
Advertisement
31 जनवरी 2026 को बनने वाला लक्ष्मी नारायण राजयोग कई लोगों के लिए तरक्की, धन लाभ और खुशियां लेकर आ सकता है। खासकर इन चार राशियों के जातकों के लिए यह समय नई शुरुआत और सफलता का संकेत दे रहा है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 09:36 IST