अपडेटेड 17 November 2024 at 16:26 IST

Grah Gochar: इन राशियों पर मेहरबान होने वाले हैं सूर्य देव, नई नौकरी के साथ धन लाभ के बन रहे योग

Surya Dev: सूर्य नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं, जिसका असर कुछ राशियों पर बहुत ही अच्छा पड़ने वाला है। आइए उन राशियों के बारे में जानते हैं।

Surya Nakshatra Gochar
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन | Image: AI

Surya Nakshatra Gochar: ज्योतिष और वैदिक पंचांग (Astrology and Vedic Almanac) के मुताबिक ग्रह और नक्षत्रों की चाल हमेशा बलदती रहती है। हालांकि हर ग्रह (Grah) और नक्षत्र (Nakshtra) के बदलने की एक समय और अवधि होती है, लेकिन ग्रहों के राजा माने जाने वाले सूर्य देव (Surya Dev) हर महीने राशि परिवर्तन के साथ एक निश्चित अवधि में नक्षत्र परिवर्तन भी करते है, जिसका असर हर राशि के जातकों पर जरूर पड़ता है। हां यह किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उन राशियों (Zodiac Signs) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सूर्य देव के इस राशि (RashiFal) और नक्षत्र परिवर्तन से माला माल होने वाले हैं। इन्हें धन लाभ के साथ-साथ नई नौकरी भी मिल सकती है।

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक वर्तमान समय में सूर्य देव (Surya Dev) विशाखा नक्षत्र (Vishakha Nakshtra) में विराजमान है, लेकिन 2 दिन बाद यानी 19 नवंबर की दोपहर 3 बजकर 3 मिनट पर नक्षत्र परिवर्तन करके शनि के नक्षत्र यानी अनुराधा नक्षत्र (Anuradha Nakshtra) में प्रेवश करेंगे जहां वह 2 दिसंबर तक विराजमान रहेंगे। सूर्य के अपने पुत्र (Shani) राशि के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशियों के संभलकर रहने की जरूरत है। आइए उन राशियों (Zodiac Signs) के बारे में जानते हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलने वाला है।

सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से इन राशियों को मिलने वाला है बेशुमार लाभ

मिथुन राशि (Mithun Rashi/Gemini)
मिथुन राशि (Gemini) वालों के लिए सूर्य का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करना लाभकारी हो सकता है। क्योंकि सूर्य (Surya Grah) इस राशि (Rashi) के छठे भाव में विराजमान रहेंगे। इससे मिथुन राशि के जातकों के करियर और बिजनेस में खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। इसी के साथ इस राशि वालों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस दौरान इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। कर्ज और लोन के रास्ते खुल सकते हैं। वहीं लव लाइफ (Mithun Rashi Ki Love Life) भी अच्छी जाने वाली है और पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।

वृश्चिक राशि (Vrashchik Rashi/Scorpio)
सूर्य के अनुराधा नक्षत्र (Anuradha Nakhtra) में प्रवेश करने से वृश्चिक राशि वालों के दिन भी सुधर सकते हैं। सूर्य वृश्चिक राशि (Scorpio) के लग्न भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में वृश्चिक वालों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है, साथ ही नौकरी (Job) और बिजनेस में भी अपार सफलता मिलेगी। इस राशि के जातकों के लिए नई नौकरी चांसेस ज्यादा बन रहे हैं। व्यापार से लेकर नौकरी तक कमाई में खूब लाभ हो सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।

Advertisement

सिंह राशि (Singh Rashi/Leo Zodiac Sign) 
नक्षत्र परिवर्तन के बाद सूर्य (Surya Grah) सिंह राशि (Singh Rashi) के चौथे भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों का झुकाव अध्यात्म और धार्मिक कार्यों की तरफ ज्यादा रहेगा। वहीं इस राशि (Leo Zodiac Sign) वालों को संतान की तरफ से भी खुशियां मिल सकती है, नई नौकरी के साथ व्यापार में भी खूब लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में विराजमान होने से सिंह राशि वालों आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है और अप्रत्याशित धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। अगर बात करें लव लाइफ (Leo Zodiac Sign Love Life) की तो वह भी बहुत अच्छी जाने वाली है। 

यह भी पढ़ें… Shani Sade Sati: 12 साल तक इन राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, जानें किस राशि पर रहेगी साढ़ेसाती

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 November 2024 at 16:26 IST