अपडेटेड 30 December 2025 at 16:43 IST

Grah Gochar 2026: ग्रहों के गोचर से नए साल से बनने वाला है पंचग्रही योग, खुलेंगे किस्मत के दरवाजें; करियर में होगी तरक्की और होगा धन लाभ

Grah Gochar 2026 Makar Rashi: साल 2026 की शुरुआत पंचग्रही योग के साथ कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सुनहरे अवसर लेकर आ रही है। अगर आप भी इन राशियों में से हैं, तो नए साल में मेहनत और सही फैसलों के साथ इस शुभ योग का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

grah gochar 2026 panchgrahi yog lucky zodiac signs will get success and wealth after new year five conjunction in Capricorn
ग्रह गोचर 2026 | Image: Freepik

Five Conjunction In Capricorn: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2026 ग्रहों के गोचर के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। नए साल की शुरुआत में ही एक दुर्लभ पंचग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है, जो करीब 200 साल बाद बन रहा है। पंचांग के मुताबिक जनवरी 2026 में मकर राशि में एक साथ चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य का संयोग होगा।

इस पंचग्रही योग का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय किसी गोल्डन टाइम से कम नहीं होगा। करियर में तरक्की, नई नौकरी, प्रमोशन और अचानक धन लाभ के मजबूत योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं वे भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं।

मेष राशि (Aries Zodiac)

मेष राशि वालों के लिए पंचग्रही योग बेहद शुभ रहने वाला है। यह योग आपकी करियर और कार्यक्षेत्र से जुड़ा हुआ है, इसलिए कामकाज में तेजी देखने को मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट या बोनस मिल सकता है। मनचाही जगह ट्रांसफर होने के भी योग हैं। व्यापारियों के लिए यह समय नई डील, पार्टनरशिप और मुनाफे से भरा रहेगा। इसके अलावा समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और करियर में नई ऊंचाइयां मिलेंगी।

Uploaded image

मीन राशि (Pisces Zodiac)

मीन राशि के जातकों के लिए यह पंचग्रही योग आय और लाभ के भाव में बन रहा है, जो इसे और भी खास बना देता है। निवेश से अच्छा मुनाफा हो सकता है।नई योजनाओं में सफलता मिलेगी और धन के नए स्रोत बनेंगे। आपकी समझदारी और सही फैसले आपको सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाएंगे। साथ ही, व्यापार करने वालों को बड़ी डील मिलने की संभावना है और आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।

Advertisement

तुला राशि (Libra Zodiac)

तुला राशि वालों के लिए पंचग्रही योग चतुर्थ भाव में बन रहा है, जो सुख-सुविधाओं से जुड़ा होता है। इस दौरान आप घर, वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। जीवन में भौतिक सुखों की बढ़ोतरी होगी। सामाजिक मान-सम्मान और पहचान में इजाफा होगा। रियल एस्टेट, जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलने के योग हैं।

Uploaded image

साल 2026 की शुरुआत पंचग्रही योग के साथ कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सुनहरे अवसर लेकर आ रही है। खासतौर पर मेष, मीन और तुला राशि वालों के लिए यह समय करियर, धन और प्रतिष्ठा के लिहाज से बेहद शुभ साबित हो सकता है। अगर आप भी इन राशियों में से हैं, तो नए साल में मेहनत और सही फैसलों के साथ इस शुभ योग का पूरा लाभ उठा सकते हैं।

Advertisement

यह जरूर पढ़ें: Budh Gochar 2025: बुध का धनु में गोचर बदलेगा राशियों की दशा, जानें मिलेगी कामयाबी या बिगड़ेंगे बनते काम?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 16:43 IST