अपडेटेड 29 December 2025 at 21:37 IST

Budh Gochar 2025: बुध का धनु में गोचर बदलेगा राशियों की दशा, जानें मिलेगी कामयाबी या बिगड़ेंगे बनते काम?

Mercury Transit Sagittarius 2025: बुध का धनु राशि में गोचर ज्ञान, संवाद और सोच को विस्तार देने वाला साबित हो सकता है। अगर इस समय सही दिशा में प्रयास किए जाएं और धैर्य के साथ फैसले लिए जाएं, तो करियर, शिक्षा और रिश्तों में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

Budh Gochar 2025 dhanu rashi Mercury Transit Sagittarius effect on zodiac signs lucky or unlucky
बुध गोचर 2025 | Image: Freepik/Social Media

Budh Gochar 2025 Effects Zodiac Signs in Hindi: 29 दिसंबर 2025 को बुधदेव धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध को वाणी, बुद्धि, तर्क, शिक्षा, व्यापार और संवाद का कारक माना जाता है, वहीं धनु राशि ज्ञान, नैतिकता, उच्च शिक्षा और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। ऐसे में यह गोचर लोगों को अपनी बात खुलकर रखने, नए विचार अपनाने और सीखने की ओर प्रेरित करेगा।

इस दौरान पढ़ाई, यात्रा, रिसर्च और आध्यात्मिक चर्चाओं के लिए समय अनुकूल रहेगा। तो चलिए जानते हैं कि यह बुध गोचर सिंह से वृश्चिक राशि वालों पर क्या प्रभाव डालेगा और किन उपायों से लाभ बढ़ाया जा सकता है।

Uploaded image

सिंह राशि

इस गोचर में बुधदेव आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे। रचनात्मकता बढ़ेगी और पढ़ाई में मन लगेगा। इसके अलावा संतान से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। साथ ही, सट्टा या निवेश से जुड़े मामलों में सोच-समझकर फैसले लेने पर लाभ की संभावना है। बुध की ग्यारहवें भाव पर दृष्टि दोस्तों, नेटवर्किंग और सोशल मीडिया से फायदा दिला सकती है।

क्या करें उपाय: रचनात्मक कामों में हिस्सा लें और नई चीजें सीखने की कोशिश करें।

Advertisement

कन्या राशि

बुधदेव इस दौरान आपके चौथे भाव में रहेंगे। घर, परिवार और मानसिक शांति से जुड़े विषय अहम रहेंगे। इसके अलावा प्रॉपर्टी या घर से जुड़े फैसलों पर विचार कर सकते हैं। बुध की दसवें भाव पर दृष्टि करियर प्लानिंग और प्रोफेशनल बातचीत को मजबूत बनाएगी।

क्या करें उपाय: भावनात्मक संतुलन बनाए रखें और जरूरत से ज्यादा सोचने से बचें।

Advertisement

तुला राशि

इस गोचर में बुधदेव आपके तीसरे भाव से गुजरेंगे। साहस और आत्मविश्वास बढ़ेगा। बातचीत, लेखन और छोटी यात्राओं के योग बनेंगे। मीडिया, मार्केटिंग और क्रिएटिव फील्ड से जुड़े लोगों को खास लाभ मिल सकता है। इसके अलावा बुध की नौवें भाव पर दृष्टि गुरु, भाग्य और उच्च शिक्षा से सहयोग दिलाएगी।

क्या करें उपाय: गुरुजनों और बड़ों का सम्मान करें और उनके अनुभव से सीखें।

Uploaded image

वृश्चिक राशि

बुधदेव इस गोचर में आपके दूसरे भाव को सक्रिय करेंगे। धन, परिवार और वाणी पर विशेष ध्यान रहेगा। आय बढ़ाने और भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को लेकर योजना बना सकते हैं। इसके अलावा बुध की आठवें भाव पर दृष्टि रिसर्च, गहराई से सोचने की क्षमता बढ़ाएगी, लेकिन भावनात्मक उतार-चढ़ाव भी ला सकती है।

क्या करें उपाय: छुपी हुई या अस्पष्ट बातचीत से बचें और स्पष्ट संवाद करें।

यह जरूर पढ़ें: Rahu Gochar 2026: नए साल 2026 में शनि की इस राशि में राहु करेगा गोचर, जानें किन राशियों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 21:37 IST