अपडेटेड 21 April 2025 at 14:51 IST
Ganga Saptami 2025: कब मनाई जाएगी गंगा सप्तमी? नोट करें डेट, मुहूर्त और महत्व
Ganga Saptami 2025 Date And Shubh Muhurat: आइए जानते हैं कि इस साल गंगा सप्तमी किस दिन मनाई जाएगी।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Ganga Saptami 2025 Kab Hai: हर साल वैशाख माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन पवित्र गंगा नदी में स्नान करना अति शुभ माना जाता है। कहते हैं जो व्यक्ति गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में स्नान करता है उसके सभी पापों का नाश हो जाता है और उसके जीवन में खुशहाली का आगमन होता है।
ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस साल गंगा सप्तमी किस तिथि की पड़ रही है तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
गंगा सप्तमी 2025 तिथि? (Ganga Saptami 2025 Date)
वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि की शुरुआत 3 मई को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर होगी, जिसका समापन 4 मई को सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, गंगा सप्तमी 3 मई को मनाई जाएगी।
गंगा सप्तमी शुभ मुहूर्त (Ganga Saptami 2025 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, गंगा सप्तमी के दिन स्नान-ध्यान और पूजा का शुभ मुहूर्त 3 मई को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। कुल 2 घंटे 40 मिनट की इस अवधि के दौरान आप गंगा मैया की पूजा कर सकते हैं।
Advertisement
गंगा सप्तमी का महत्व (Ganga Saptami importance)
गंगा नदी को हिंदू धर्म में देवी का स्वरूप माना जाता है। लिहाजा गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी की पूजा भी की जाती है। गंगा सप्तमी को गंगा जयंती के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि वैशाख माह शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पवित्र गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर अवतरित हुई थी। जिसके बाद से ही हर साल इसी दिन गंगा नदी में स्नान कर उनकी पूजा करने की परंपरा है। कहते हैं गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसका मन शुद्ध हो जाता है। इस तरह से साधक को पुण्य की प्राप्ति होती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:51 IST