Advertisement

अपडेटेड 4 July 2025 at 22:13 IST

Premanand Maharaj: जिसने एक बार दिल तोड़ा, क्या उसे माफ कर देना चाहिए? जानिए प्रेमानंद महाराज की राय

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि अगर किसी से कोई गलती हो जाती है और वो उसकी क्षमा मांगता है और दोबारा ऐसा न करने का वचन देता है तो हमें उसे माफ कर देना चाहिए।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
Advertisement
Premanand Maharaj
Premanand Maharaj | Image: premanand.jii/ Instagram

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों की वजह से आज युवाओं में काफी पॉपूलर हैं। क्या बच्चे, क्या बूढ़े, क्या जवान, हर कोई प्रेमानंद महाराज का दीवाना है। प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के जरिए युवाओं को भक्ति और नैतिक आचरण में शुद्धता के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों को सुनकर लाखों लोगों ने अपने जीवन में सुधार किया है।

प्रेमानंद महाराज के पास लोग अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं और महाराज बहुत ही सरल ढंग से उनके समाधान लोगों को बताते हैं। एकांतिक वार्ता के दौरान प्रेमानंद महाराज लोगों के प्रश्नों का जवाब देते हैं। इसी दौरान एक महिला भक्त ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा की कोई व्यक्ति, किसी दूसरे व्यक्ति से क्षमा और सुधार का अवसर मांगे और वह सतमार्ग पर आना चाहे तो वह अवसर देना चाहिए या नहीं देना चाहिए?

व्यक्ति को सुधार का एक अवसर देना चाहिए- प्रेमानंद महाराज

इस सवाल के जवाब में प्रेमानंद महाराज ने कहा कि हमें उस व्यक्ति को सुधार का अवसर देना चाहिए। गलती सबसे हो जाती है। कभी-कभी अच्छे लोगों से भी गलती हो जाती है। कुसंगबस, अपनी वासना के वशीभूत होकर कोई अगर गलती हो गई और अब उसको पश्चाताप हो रहा है कि हमें एक बार मौका दे दो। मैं जीवन में दोबारा ऐसी गलती नहीं करूंगा।

जो बार-बार एक ही गलती दोहराए तो उसे दंड देना चाहिए- प्रेमानंद महाराज

प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमें लगता है एक बार मौका देना चाहिए। एक बार क्षमा कर देना चाहिए। अगर वह बार-बार उस गलती को दोहरा रहा है, तो फिर वह नाटक करता है। कई बार अपने हृदय में देखा गया कि हमसे गलती हो गई और हमको एक बार मौका मिल जाए तो हम जीवन में कभी गलती नहीं करेंगे। अगर ऐसे स्वभाव वाला है तो उसे मौका देना चाहिए। अगर वह बार-बार गलती करता है, इसका मतलब वह ढोंग करता है तो उसे दंड देना चाहिए फिर उसे क्षमा नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: अगर पुरुष दूसरी स्त्री के साथ संबंध बनाता है तो क्या करना चाहिए?

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

पब्लिश्ड 4 July 2025 at 22:13 IST