अपडेटेड 14 August 2025 at 12:39 IST

Office bag Vastu Rules: ऑफिस बैग में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना करियर में आ सकती हैं बाधाएं

Office Bag Vastu tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस बैग में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है। जिसे अपने ऑफिस बैग में रखने से खुद का ही नुकसान हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Office Bag Office Tips
Office Bag Office Tips | Image: Freepik

Office Bag Vastu tips: कई  बार ऑफिस जाने से पहले हम अपने बैग में सभी जरूरत के सामान रख लेते हैं। जैसे कि हम अपने बैग में लैपटॉप, डॉक्यूमेंट्स, चार्जर, पेन, डायरी और खाने-पीने का सामान रख लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार बैग में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिसे रखने से आपके करियर में रुकावटें आ सकती है। हमें पता नहीं होता है कि बैग में रखा कौन सा सामान हमारे लिए नुकसानदायी हो सकता है? 

आपको बता दें, बैग में रखें सभी सामान का संबंध हमारे मुड से भी जोड़ा जाता है। अब ऐसे में आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि वास्तु नियमों का पालन करके हमें बैग में किन चीजों को रखने से बचना चाहिए।

ऑफिस बैग में न रखें पूराना कोई रसीद

हम जब भी कोई सामान खरीदते हैं तो उसका रसीद हम अपने बैग में रख देते हैं। लेकिन इसे शुभ नहीं माना जाता है। यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। पुराने कागज हमारे करियर ग्रोथ का रुकावट बनती हैं। इसलिए आप हमेशा अपने बैग को साफ-सुथरा रखें।

ऑफिस बैग में न रखें टूटी पेन

ऑफिस बैग में भूलकर भी टूटी हुई पेन या फिर जो रुक-रुककर चलती है उसे अपने बैग में नहीं रखना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। अगर पेन खत्म हो जाए तो इसे तुरंत हटा दें। वरना इससे आपके जीवन में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है।

Advertisement

ये भी पढ़ें - Shri Krishna Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का व्रत गलती से टूट जाए तो घबराएं नहीं...जरूर करें 3 खास उपाय, मिलेगा पूर्ण फल

ऑफिस बैग में न रखें बचा हुआ खाना

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बैग में बचा हुआ खाना रख देते हैं और फिर रखकर भूल जाते हैं। यह नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आपके करियर में बाधा लाता है। इसलिए आप ऑफिस बैग में भूलकर भी बचा खाना न रखें।

Advertisement

ऑफिस बैग में न रखें धारदार चीजें 

अगर आप अपने ऑफिस बैग में कोई भी नुकीली चीजें रखते हैं। जैसे कि चाकू, ब्लेड या फिर कैंची। इन सभी का संबंध शनिदेव से माना गया है और इसे अपने बैग में रखने से शनिदोष लग सकता है और काम में अड़चनें आ सकती है। इसलिए आप अगर अपने बैग में यह सब सामान रखते हैं तो इसे रखने से बचें।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 14 August 2025 at 12:39 IST