अपडेटेड 30 October 2024 at 17:10 IST

Diwali Lakshmi Puja: क्यों गणपति के दाएं ओर रखकर होती है माता लक्ष्मी की पूजा? जानें वजह

Diwali Puja पर गणशे भगवान और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करते समय कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए, नहीं तो आपको दरिद्रता का सामना करना पड़ सकता है।

lakshmi ganesha
क्यों गणपति के दाएं ओर रखकर होती है माता लक्ष्मी की पूजा? | Image: Freepik

Lakshmi ji ki murti ganpati ke kis side hona chahiye: दिवाली ( Diwali ) के पावन पर्व को अब बस एक दिन और शेष बचा है। हिंदू धर्म में यह त्योहार बहुत ही खास माना जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक इस दिन 14 साल के वनवास को पूरा करके भगवान राम अपने घर अयोध्या लौटे थे। वहीं इस दिन लक्ष्मी और गणेश की पूजा (Lakshmi-Ganesh Puja) का विधान है, लेकिन ज्यादातर लोग इस दिन गणेश और लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करते समय गलती कर बैठते हैं, जिससे धन की देवी नाराज हो जाती है और घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति कैसे रखनी चाहिए और पूजा का नियम (Diwali Puja Niyam) क्या है?

ज्योतिष शास्त्र (Astrology Tips) के मुताबिक दिवाली (Diwali Puja Niyam) के दिन भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करते समय कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। मान्यता है कि सही दिशा में मूर्ति न होना अशुभ फल देता है। तो चलिए जानते हैं कि दिवाली पर गणेश (Ganesh) और लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की मूर्ति कैसे स्थापित करनी चाहिए।

दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति कैसे स्थापित करें?

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक दिवाली (Diwali 2024) के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश (Ganesha) की प्रतिमा रखते समय दिशा का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। इस दिन पूजा के लिए मूर्ति स्थापित करते समय ध्यान रखें की गणेश भगवान और माता लक्ष्मी का मुख पश्चिम दिशा की ओर हो। मान्यता है कि यह दिशा देवी-देवताओं की होती है और ऐसे मूर्ति स्थापित (Lakshmi-Ganesh Murti Sthapna) करने पर शुभ फलों की प्राप्ति होती है।  

क्यों गणपति के दाएं ओर रखकर होती है माता लक्ष्मी की पूजा?

अक्सर लोगों में यह कंफ्यूजन रहती हैं कि, भगवान गणेश के किस साइड लक्ष्मी माता की मूर्ति रखें। ज्यादातर लोग गणपति के बाएं ओर लक्ष्मी जी की मूर्ति रखकर पूजा करते हैं, लेकिन ऐसा करना बहुत ही गलत होता है। हमेशा गणेश भगवान के दाई तरफ ही लक्ष्मी माता की मूर्ति रखनी चाहिए। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे गणपति के दाएं ओर माता लक्ष्मी की मूर्ति रखकर पूजा क्यों की जाती है। तो बता दें कि, बाएं ओर पत्नी का स्थान होता है और लक्ष्मी माता गणेश जी की पत्नी नहीं बल्कि मां सामना है। इसी कारण उन्हें हमेशा गणेश जी के दाएं ओर स्थापित करना चाहिए।  

Advertisement

यह भी पढ़ें… Diwali से पहले बना ब्रह्म योग का दुर्लभ संयोग, Love Life के साथ मां लक्ष्मी भी रहेंगी मेहरबान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 17:10 IST