अपडेटेड 30 October 2024 at 16:05 IST

Diwali से पहले बना ब्रह्म योग का दुर्लभ संयोग, Love Life के साथ मां लक्ष्मी भी रहेंगी मेहरबान

Diwali के पहले कुछ ग्रह ब्रह्म योग का दुर्लभ संयोग बना रहे हैं, ऐसे में कुछ राशियों की लव लाइफ से आर्थिक स्थिति तक में फायदे होंगे।

zodiac signs
दिवाली के पहले इन राशियों को मिलेंगी खुशियां! | Image: Freepik

Diwali Horoscope: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक दिवाली के पहले कुछ राशियों की लव लाइफ से लेकर आर्थिक स्थिति तक में सुधार हो सकता है। दरअसल, चंद्रमा सिंह राशि विराजममान हैं, वहीं ब्रह्म योग, ऐन्द्र योग और मघा नक्षत्र का दुर्लभ संयोग भी बन रहा है, जिसका कुछ राशियों को फायदा मिलने वाला है। इन राशियों (Zodiac Signs) के रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि कहीं इसमें आपकी राशि (Horoscope) तो नहीं शामिल है।

ज्योतिष शास्त्र (astrology) के मुताबिक दिवाली (Diwali) से पहले चंद्रमा (Chandra Grah) सिंह राशि में हैं। ऐसे में इसका फायदा 3 राशियों को मिलने वाला है, तो चलिए जानते हैं इनमें कौन-कौन सी राशि शामिल है।

दिवाली से पहले इन राशियों का होगा भाग्योदय

वृषभ राशि (Vrishabh Rashi/Taurus)
वृषभ राशि वालों के लिए दिवाली के पहले का दिन बेहद खुशियों और सुकून भरा रहेगा। लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। बिजनेस में मुनाफा और विदेश जाने का मौका मिलने का चांस बन सकता है। वहीं अगर बात करे वृषभ राशि के लव लाइफ की तो दिवाली के पहले की तो इस राशि के जातक अपने पार्टनर से शादी की बात कर सकते हैं। कुल मिलाकर बिजनेस, नौकरी और रिश्ते के लिहाज से वृषभ राशि के लिए दिवाली के पहले का दिन शुभ रहेगा।

तुला राशि (Tula Rashi/Libra)
दिवाली के पहले का दिन तुला राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ साबित हो सकता है। परिवार और करीबी लोगों का सहयोग मिलेगा और पैसे के साथ मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक संपत्ति में बढोत्तरी होगी, जीवनसाथी का साथ मिलेगा। वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तुला राशि के जातक किसी प्रॉपर्टी में निवेश का भी प्लान बना सकते हैं।

Advertisement

कन्या राशि (Kanya Rashi/Virgo Sun Sign)
दिवाली से पहले कन्या राशि वालों के लिए खुशियां ही खुशियां ला रहा है। इस राशि के जातकों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। वहीं अगर कोई बीमार है, तो इससे छुटकारा मिल सकता है और आत्मविश्वास बढ़ेगा। इसके अलावा वैवाहिक जीवन में चल रही गलतफहमी दूर हो सकती है।

यह भी पढ़ें… Dhanteras-Diwali पर इन 3 राशियों की पलट सकती है किस्मत! 30 साल बाद शनि देव बना रहे हैं राजयोग

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 30 October 2024 at 16:05 IST