अपडेटेड 16 July 2024 at 16:32 IST
Ekadashi Niyam: आप भी रखते हैं एकादशी का व्रत? तो दशमी तिथि से ही इन नियमों का शुरू कर दें पालन
अगर आप भी एकादशी का व्रत रखते हैं, तो इसके नियमों की जानकारी होना जरूरी है, जिसका पालन दशमी तिथि से ही शुरू किया जाता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Devshayani Ekadashi 2024: शास्त्रों में भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत को बेहद खास और महत्वपूर्ण बताया गया है। मान्यता है कि इस एक व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन की कई समस्याएं दूर होती है और मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद मिलता है। यह हर महीने के दोनों कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर पड़ती हैं। वहीं इनमें से कुछ एकादशी बेहद खास होती है, जिनमें से एक देवशयनी एकादशी भी है। इस दिन अगर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा पाना चाहते हैं, तो पूजा-पाठ के साथ इसके नियमों का भी पालन करना जरूरी होता है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद और उनकी कृपा पाने के लिए एकादशी का व्रत सबसे उत्तम है। वहीं जब बात देवशयनी एकादशी की हो तो यह और भी खास हो जाता है, क्योंकि इस दिन से भगवान विष्णु 4 महीनों के लिए शयनकाल में चले जाते हैं। ऐसे में जो भी जातक एकादशी का व्रत रखने जा रहा है, उसे दशमी तिथि से ही इसके नियमों का पालन करना शुरू कर देना चाहिए। आइए उन नियमों के बारे में जानते हैं।
देवशयनी एकादशी के नियम
- एकादशी के दिन अन्न का दान करना बहुत ही शुभ होता है, लेकिन जो व्यक्ति व्रत हो वह किसी और का दिया हुआ अन्न बिल्कुल भी न लें। ऐसा करने से उसके सारे पुण्य नष्ट हो सकते हैं।
- एकादशी का व्रत बिना कुछ खाए रखा जाता है, लेकिन अगर आप निराहार व्रत नहीं रख सकते हैं, तो एक बार का भोजन करके व्रत रख सकते हैं। इसके अलावा दूध और पानी का सेवन कर सकते हैं।
- जो व्यक्ति एकादशी का व्रत रखता है उसे दशमी तिथि से ही मांस, लहसुन, प्याज, मसूर की दाल जैसी चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए। इस व्रत में इनका सेवन करना वर्जित माना गया है।
- एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को गाजर, शलजम, गोभी, पालक जैसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
एकादशी की पूजा में भगवान विष्णु को मीठा पान चढ़ाया जाता है, लेकिन इस दिन भूलकर भी पान खाने की गलती न करें।
मान्यताओं के मुताबिक एकादशी तिथि पर जौ, बैंग और सेमफली नहीं खानी चाहिए।
यह भी पढ़ें… Devshayani Ekadashi: कैसे पड़ा आषाढ़ माह की एकादशी का देवशयनी नाम? क्या है इसका महत्व
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 16:32 IST